रानू मंडल ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी, खुद किया मेकअप, फिर गाया सलमान खान का गाना

Ranu Mandal once again made headlines, did her own makeup, then sang Salman Khan’s song: अगस्त 2019 में कोलकाता के राणाघाट रेलवे स्टेशन परएक प्यार का नगमा हैगाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडलकी किस्मत बदल गईं थी। अपनी सुरीली आवाज की बदलौत हिमेश रेशमिया ने उनको मुंबई बुला लिया और अपनी फिल्म में गाना भीऑफर किया। यहां तक की रानू मंडल कई रियलिटी शो में भी दिखाई दी थी

लता मंगेशकर का गानाएक प्यार का नगमा हैगाकर रातोंरात स्टार बनने वाली रानू मंडल के दिन अब बदल चुके हैं। हिमेश रेशमियाके साथ गाना गाने वाली रानू के पास अब एक और फिल्म में गाने का ऑफर आया है। हालांकि ये ऑफर उन्हें बॉलीवुड से नहीं बल्किबांग्लादेश से मिला है। रानू मंडल (Ranu Mandal) को बांग्लादेश के फिल्म स्टार हीरो अलोम द्वारा निर्मित दो अलगअलग फिल्मों केलिए दो गानों की पेशकश की गई है।

रानू मंडल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायाल हो रहा है। वायरल वीडियो में रानू मंडल सलमान खान का एकगाना गाते हुए नजर रही है। लेकिन गाने से ज्यादा रानू मंडल का मेकअप लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। बता दें कि रानू मंडलके पास भले ही आज काम ना हो, लेकिन वे अपने फनी और अतरंगी वीडियो की वजह से आए दिनों सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहतीहैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tikli🍂 (@_____darksun__1)

इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स देखे जा सकते हैं। एक यूजर ने लिखा चलो रानू इज बैक, इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंटकर लिखा इस गाने को ही बदल दिया। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा भाईजान के गाने को ही एक अलग अंदाज भाई इसकेलिए तो हिम्मत चाहिए। आपको बता दें की रानू मंडल आए दिनों किसी ना किसी वीडियो को लेकर लाइमलाइट में ही जाती हैं।

फिल्मों के बाद रानू के पास स्टेज शोज और फैशन शो तक के ऑफर आए। जहां उनके एटिट्यूड की वजह से उन्हें खूब ट्रोल कियागया। इतना ही नहीं वो सिंगिंग शो  का हिस्सा भी बनीं। गौरतलब है कि लंबे समय से रानू मंडल को काम नहीं मिला है लेकिन पिछलेदिनों वो बचपन का प्यार गाना गाती हुईं नजर आई थीं।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

Aishwarya Rai ने दिया एक और बच्चे को जन्म, दादा और अभिषेक की खुशी का ठिकाना नहीं, पूरे बच्चन परिवार में खुशी की लहर…

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद काफी ज्यादा चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *