Rakhi Sawant’s dress suddenly slipped, fell victim to Oops Moment: राखी सावंत एक भारतीय नर्तक, हिन्दी फ़िल्म व टेलिविज़न अभिनेत्री, मॉडल और टेलिविज़न शो मेज़बान है। उनका जन्म नीरू भेदा के नाम से जया भेदा के यहाँ हुआ जिनका विवाह सावंत से हुआ था जो वोर्ली पुलिस थाने में कॉन्स्टेबल थे। सावंत ने विले पार्ले में स्थित गोकिलाबाई हाई स्कुल में पढ़ाई की व आगे चलकर मीठीबाई कॉलेज में दाखिला लिया। वह फ़िल्म निर्देशक राकेश सावंत व पूर्व अभिनेत्री उषा सावंत की बहन है।
हर दिन शाम को कॉफी पीने जाती हैं और पैपराजी उन्हें स्पॉट करते हैं. ऐसा ही दो दिन पहले शुक्रवार को भी हुआ, लेकिन इस बार राखी ने एक गलती कर दी है, वो भी कैमरे के सामने. राखी का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राखी के इस Oops मोमेंट पर हर किसी की नजर जा रही है.
अक्सर अपने बेतुके बयान और बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर खलबली मचा दी है। दरसअल राखी सावंत ने अपने पति रितेश को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी ‘आइटम गर्ल’, राखी सावंत (Rakhi Sawant) का ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का सफर बीते दिन ही खत्म हुआ है.
वह रोजाना अपने नए लुक के साथ दर्शकों के सामने पेश होती हैं. उनका फैशन हमेशा आउट ऑफ द बॉक्स रहता है, जो की अब दर्शकों को पसंद आने भी लगा है