Breaking News

राखी सावंत ने बनाया नया बॉयफ्रेंड, जानिए कौन है वो जिसने रिश्ता शुरू होते ही गिफ्ट कर दी BMW

Rakhi Sawant made new boyfriend, know who is she who gifted BMW as soon as the relationship started: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के जीवन में फिर से बहार आ गई है, उन्हें फिर से प्यार हो गया है। अपने इस नए बॉयफ्रेंड के साथ राखी आजकल खुशियों के 7वें आसमान पर हैं, राखी सरेआम बॉयफ्रेंड को किस करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि अभी पिछले दिनों रितेश से तलाक का शोक मना रही राखी की जिंदगी में इतनी जल्दी कोई दूसरा आ गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

राखी सावंत अपने नए बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहती हैं- जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है और ईश्वर ने मुझे दे दिया है। आदिल एक स्वीटहार्ट हैं। अपनी नई गाड़ी के बारे में बात करते हुए राखी बताती हैं कि उन्हें इतनी महंगी लग्जरी कार आदिल ने गिफ्ट की है। राखी कहती हैं- ये कार इन्होंने ही तो दी है, मेरे स्वीटहार्ट ने। यहां देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक शख्स के साथ दिखाई दे रही थीं। ये वीडियो उन दोनों की कई तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया था। इस वीडियो में राखी और आदिल एक दूसरे को हग करते और किस करते नजर आ रहे थे। हालांकि राखी ने बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया था।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *