Breaking News

कैमरे के सामने ड्रेस से बेखबर राखी सावंत करती रहीं डांस,वायरल हुआ VIDEO

Rakhi Sawant danced in front of the camera oblivious to the dress, VIDEO went viral:डांसर और कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हर दिन अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से राखी का एक वीडियो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) इस वीडियो में पिंक कलर की मिनी स्कर्ट में ऐसे डांस स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं जो कि उनकी ड्रेस ने अनुकूल नहीं हैं. ऐसे में राखी ऊप्स मूमेंट का शिकार भी हो गई हैं.

राखी सावंत बन गई हैं बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार की मालकिन। राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें यह लग्जरी कार तोहफे के तौर पर मिली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khwahish Gal (@khwahish_gal)

लिखी थी ये बात

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मुझे इतना बड़ा सरप्राइज देने के लिए शेली लदेर, राज भाई और आदिल खानदुरानी को शुक्रिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत कार चलाती हुई दिख रही हैं और वह बहुत खुश लग रही हैं.

कही थी ये बात

मालूम हो कि कुछ महीने पहले राखी (Rakhi Sawant) एक कार शोरूम के बाहर देखी गई थीं. जहां पर वह अपने एक्स हसबैंड रितेश के साथ कार देखने के लिए गई थीं. इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. पैपराजी ने उनसे पूछा था कि क्या वह भी कार खरीद रही हैं? इसपर राखी ने जवाब देते हुए कहा था कि उनके पास 60 लाख रुपये नहीं हैं. राखी ने कहा था कि मैं सलमान खान नहीं हूं, जो इतनी महंगी कार खरीदूं. हम ऑटो रिक्शा में घूमने वाले लोग हैं.

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *