Breaking News

बेटी की परवरिश को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने की ये बड़ी बातें….बोलीं- मैं कभी उस पर…

Priyanka Chopra did these big things about the upbringing of her daughter…. said – I would never on her…:प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इस साल जनवरी में एक बेटी के पैरंट्स बने थे। प्रियंका ने सरोगेसी (Priyanka Chopra baby girl) के जरिए बेटी को जन्म दिया था और फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। प्रियंका ने हालांकि अब तक अपनी बेटी की झलक नहीं दिखाई है, लेकिन पहली बार उसकी परवरिश को लेकर बात जरूर की है।

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही यूट्यूबर लिली सिंह (Lily Singh) के साथ बातचीत में बताया कि वह बेटी के लिए किस तरह की मां बनेंगी और उसकी परवरिश किस तरह करेंगी। प्रियंका चोपड़ा ने इस इंटरव्यू में मां बनने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया और बताया कि इस वक्त बेटी को लेकर उनके दिमाग में क्या चलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

प्रियंका बोलीं- बेटी पर अपनी इच्छाएं और डर नहीं थोपूंगी

प्रियंका ने कहा, ‘अभी एक नए पैरंट के रूप में मैं इस बारे में सोचती रहती हूं कि मैं बेटी पर अपनी इच्छाएं, अपने डर और अपनी परवरिश उस पर नहीं थोपूंगी। मैंने हमेशा माना है कि बच्चे आपके जरिए आते हैं, न कि आप उनके जरिए आते हैं। मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती कि यह मेरा बच्चा है और मैं ही इसे हर तरह से आकार दूंगी। बच्चे आपके माध्यम से आते हैं और रास्ता खोजकर अपनी जिंदगी बनाते हैं। उस चीज को पहचानने से मुझे बहुत मदद मिली। मेरे पैरंट्स बहुत नॉन-जजमेंटल थे।’

प्रियंका चोपड़ा के परिवार के लोग और निक जोनस के माता-पिता बनने की खबर से खुश हैं। प्रियंका चोपड़ा की ओर से खबर की घोषणा और नानी बनने के बाद एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा अपने उत्साह को संभाल नहीं पा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘नानी बने तो बहुत बहुत खुशी हुई। मैं हर समय यह सोचकर केवल मुस्कुरा रही हूं। मैं बहुत खुश हूं।’

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *