Pregnant Kajol again with third child! Hiding baby bump at birthday party: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस काजोल के दो बच्चे हैं. बेटी न्यासा और बेटा युग. काजोल अपने दोनों बच्चों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग रखती है. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई कि काजोल प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.
ब्लैक ड्रेस में हो गईं ट्रोल
हुआ यूं कि एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी थी. एंट्री पर करण जौहर काजोल को रिसीव करते नजर आए. काजोल ने अपना मोबाइल करण को दिया और फिर पैपराजी के लिए पोज देने लगीं. काजोल अपनी ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं, हालांकि उनकी ये ड्रेस काफी टाइट थी, जिसमें उनका टमी साफ नजर आ रहा था.
कई यूजर्स ने एक्ट्रेस का किया सपोर्ट
वहीं, कई इंस्टाग्राम यूजर्स इस मामले में काजोल को सपोर्ट करते हुए भी नजर आए. उन्होंने ट्रोलर्स की खिंचाई की और उन्हें ‘जियो और जीने दो’ का मंत्र याद दिलाया. उन्हीं में से एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हर कोई उसे क्यों शर्मिंदा कर रहा है? कृपया जियो और जीने दो.” वहीं, एक अन्य यूजर ने काजोल के पहनावे की पसंद का समर्थन किया और उनके स्वाभाविक व्यक्तित्व के लिए उनकी तारीफ की.
काजोल के बारे में उड़ रही झूठी खबरें
अगर आपको भी यह खबर सुनने को मिले तो चौंकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह खबर झूठी है। काजोल की प्रेग्नेंसी को लेकर सामने आ रही खबरें महज अफवाह हैं।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े