Breaking News

पोर्न स्टार कैंड्रा लस्ट ने किया मोहम्मद शमी के लिए ट्वीट, बोलीं- आपने तो कमाल कर दिया

Porn star Candra Lust tweeted for Mohammed Shami, said – you have done wonders:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जादू भारत ही नहीं विदेशों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते हफ्ते से शुरू हुई इस क्रिकेट लीग में कुछ ऐसे प्रदर्शन हुए हैं, जिसने सबका ध्यान खींचा है। गुजरात टाइटंस के पेसर मोहम्मद शमी ने लखनऊ के खिलाफ शानदारी गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच जीता है। उनका ये प्रदर्शन मशहूर पोर्न स्टार कैंड्रा लस्ट को भी पसंद आया है।

शमी की फैन हुई ये एडल्‍ट स्‍टार

लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में गुजरात को बड़ी ही रोमांचक जीत मिली. गुजरात की इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी. शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शमी इस परफॉर्मेंस के बाद लगातार सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं . इसी बीच अमेरिकन पोर्नस्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) भी उनकी बॉलिंग की दीवानी हो गई हैं. केंड्रा लस्ट ने सोशल मीडिया पर शमी के लिए एक खास मैसेज लिखा है. केंड्रा लस्ट ने शमी को टैग करते हुए लिखा, ‘बहुत ही शानदार प्रदर्शन मोहम्मद शमी.’

कौन हैं केंड्रा लस्ट?

केंड्रा लस्ट 43 साल की अमेरिकन पोर्नस्टार हैं और अमेरिका में काफी मशहूर हैं. वह एडल्ट स्टार होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं. वे वेबकैम मॉडल के रूप में भी जानी जाती हैं. केंड्रा ने साल 2012 में एडल्ट इंडस्ट्री में सक्रीय हैं. उन्हें बॉलीवुड से भी काफी लगाव है. केंड्रा लस्ट पहले भी सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दिग्गज फिल्मी स्टार्स के लिए भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं.

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *