Breaking News
जन गण मन' के लिए पूजा हेगड़े ने वसूली इतनी मोटी रकम, निर्माताओं के फूले हाथ-पांव
जन गण मन' के लिए पूजा हेगड़े ने वसूली इतनी मोटी रकम, निर्माताओं के फूले हाथ-पांव

जन गण मन’ के लिए पूजा हेगड़े ने वसूली इतनी मोटी रकम, निर्माताओं के फूले हाथ-पांव

जन गण मन’ के लिए पूजा हेगड़े ने वसूली इतनी मोटी रकम, निर्माताओं के फूले हाथ-पांव: पुरी जगन्नाथ और विजय देवरकोंडा ने एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म का नाम जन मन गण है। अभी तक ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में थी लेकिन मेकर्स जल्द ही फिल्म की मुंबई में शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में पूजा हेगड़े को लीड रोल में लिया गया है। पूजा हेगड़े लाइगर हीरो विजय देवरकोंडा के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की फीस लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि पूजा हेगड़े ने कुल 5 करोड़ की फीस ली है। जिसमें से 4 करोड़ रुपये उनकी फीस है और बाकी 1 करोड़ रुपये उनके स्टाफ के लिए। इन अभिनेताओं ने खुलेआम कबूला ‘वन नाइट स्टैंड’, पढ़ें पूरी जानकारी

जन गण मन’ के लिए पूजा हेगड़े ने वसूली इतनी मोटी रकम, निर्माताओं के फूले हाथ-पांव

उनके पास एक नहीं बल्कि दो दो बॉलीवुज फिल्में भी हैं। एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में लीड रोल कर रही हैं। इस फिल्म में साउथ से सलमान ने वेंकटेश और जगपति बाबू को भी लिया है। इसके अलावा पूजा रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सर्कस में नजर आएंगी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं साउथ की बात करें तो पूजा हेगड़े ‘SSMB28’ नाम की फिल्म में महेश बाबू के साथ इश्क लड़ाएंगी।

हिट फिल्म के इंतजार में पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े हाल ही में ‘बाहुबली’ फेम प्रभास के साथ फिल्म ‘राधे श्याम’ में नजर आई थीं. इसके अलावा. वो राम चरण स्टारर ‘आचार्य’ और ‘बीस्ट’ में भी दिखाई दी थीं. पूजा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाईं और फ्लॉप साबित हुईं. उनकी फिल्म ‘आचार्य’ को लोगों का खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन फिल्म में पूजा की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. कई बार असफलताओं का सामना करने वाली पूजा हेगड़े को हिट फिल्म का इंतजार है.

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *