Breaking News

लोग कॉमेंट कर पूछने लगे गंदे सवाल, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने अब सोफिया हयात ने तोड़ी चुप्पी

People started asking dirty questions by commenting, Bigg Boss X Contestant now Sofia Hayat broke her silence:ए क्ट्रेस Sofia Hayat ने भले ही पर्दे से दूरियां बना ली हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ टच में बनी रहती हैं. खुद को नन बताने वाली सोफिया की तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. सोफिया (Sofia Hayat) कभी तो खुद को बिलकुल धार्मिक बताते हुए अपनी पारंपिरक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और कभी वह बिलकुल ही बोल्ड हो जाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

धर्म-कर्म में लगाती हैं मन

वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में सोफिया ‘अक्सर-2’ (Aksar-2) और ‘नाच ले लंदन’ (Naach Le London) जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने तमाम हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि एक समय के बाद उन्होंने पर्दे से पूरी तरह दूरी कायम कर ली और अब वह धर्म-कर्म की चीजों में ही मन लगाती हैं

उन्होंने मेरी बिकिनी वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर देखीं तो उन्होंने तय किया कि वह मेरी उस स्टोरी को नहीं चलाएंगे. उन्होंने मेरी स्पिरिचुएलिटी पर सवाल खड़े किए कि मैं एक पूर्व नन अब स्पिरिचुअल कैसे हो सकती हूं. मैं बिकिनी पहनती हूं, मैं नेकेड भी हो सकती हूं, क्योंकि वह मेरी प्योर नेचुरल अवस्था है. मेरा मन एक बच्चे की तरह पावन है. मैं काली, सरस्वती, माता हूं. मैं जब उठती हूं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

सोफिया ने लिखा- ‘अब मैं एक ऐसी महिला हूं जिसे साल भर जज किया गया, उसका कई बार उत्पीड़न किया गया. लेकिन वह अब खुद से प्यार करती है. मैं आ मजबूती के साथ खड़ी हूं जैसी भी हूं मैं हूं. मैं जो भी पहनूं अगर वो आपको मेरी तरफ जजमेंटल बनाता है, और ये आपको सोचने को मजबूर करता है कि मैं कोई गॉडेस या स्पिरिचुअल नहीं हो सकती या मदर गॉड नहीं हो सकती तो ये आपकी कमी है, आप जैसे लोग इस हेर फेर की सोच में हैं, आप मातृसत्ता और महिलाओं के खिलाफ है.’

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *