पाक अभिनेत्री मीरा ने लगाया महेश भट्ट पर प्रताड़ना का आरोप: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट कई तरह के विवादों से घिरे रहते हैं। हाल फिलहाल में ही उनके और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया के रिश्ते को लेकर सवाल उठ रहे थे । इसके साथ ही अभिनेत्रियों ने अनपे कई तरह के आरोप लगाएं हैं। जिसमे भारत और पाकिस्तान की अभिनेत्रियां भी शामिल हैं। अब मीरा उनके खिलाफ सामने आई हैं ।मीरा ने उनके काली करतूतों का पर्चा खोल दिया है ।
पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा को भट्ट साहब ने अपनी फिल्म नजर में 2005 में चांस दिया था। यह वह वक़्त था जब मीरा अपने करियर की शुरुआत कर रहीं थी और महेश भट्ट के साथ काम करना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी । मीरा की फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर तो ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई , पर इसके बाद उन्हे बॉलीवुड में और फिल्मों का प्रपोजल आने लगा । महेश भट्ट के साथ फिल्म करने के बाद मीरा ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए

पाक अभिनेत्री मीरा ने लगाया महेश भट्ट पर प्रताड़ना का आरोप
अपना एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले मीरा एक मशहूर पाकिस्तानी मॉडल थीं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने लगभग 200 फिल्मे की है, जिनमें उर्दू, पंजाबी और हिंदी भाषाएं शामिल हैं। मीरा ने करीब दस बार पाकिस्तानी सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया है। मीरा पाकिस्तानी फिल्मों में काम करते हुए साल 2007 में लक्स की ओर से दिये जाने वाले मशहूर एवार्ड मोस्ट ब्यूटीफूल फेस का खिताब जीता था। सेक्स का मजा लेने के लिए बॉयफ्रेंड ने लगाया ग्लू, उसके बाद वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था

हद तो तब हो गई जब भट्ट साहब ने सेट पर अपना आपा खो दिया और मीरा को कई थप्पड़ खाने पड़े क्यूंकि मीरा ने सुभाष घई के साथ एक फिल्म साइन कर लिया था । मीरा बताती है कि भट्ट साहब उन्हे बेटी कहते थे पर असल में उनका नजरिया बहुत ही गंदा था। थप्पड़ वाली घटना के बाद मीरा का करियर ग्राफ रुक गया और उन्होंने कभी भी भट्ट साहब के साथ दुबारा कोई फिल्म नहीं की।
पाक अभिनेत्री मीरा ने लगाया महेश भट्ट पर प्रताड़ना का आरोप
मीरा का बयान सबके सामने आते ही काफी हंगामा मच गया था। हालांकि, इस विवाद से मीरा को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। बता दें कि फिल्म ‘नजर’ के बाद मीरा सिर्फ एक-दो फिल्मों में ही नजर आईं थीं और फिर वह बॉलीवुड से गायब ही हो गईं।