Breaking News

OTT: क्राइम और थ्रिलर के हैं शौकीन, इस वीकेंड देख डालिए ये बेहतरीन वेब सीरीज

ओटीटी का बढ़ता हुआ क्रेज देखते हुए मेकर्स ज्यादातर फिल्में और सीरीज ऑनलाइन रिलीज करने लगे हैं। ऐसे में दर्शकों को ध्यान में रखते हुए सच्ची घटनाओं के साथ-साथ काल्पनिक दोनों पर आधारित फिल्में और सीरीज बनाई जा रही हैं। इन प्लेटफार्म पर आपको हर जॉनर का कंटेट मिल जाएगा। इस वजह से ऑनलाइन फिल्में और सीरीज देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी थ्रिल और क्राइम आधारित कंटेट के शौकीन हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जिन्हें आप इस वीकेंड पर देख सकते हैं।

स्पेशल ऑप्स

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

नीरज पांडे की स्पेशल ऑप्स में आपको थ्रिल, एक्शन, सस्पेंस और बोल्ड सीन देखने को मिलेगा। ये जासूसी पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें केके मेनन मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है।

क्रैक डाउन

प्लेटफॉर्म- वूट सेलेक्ट

क्रैक डाउन की कहानी रॉ के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में साकिब सलीम, राजेश तेलंग और श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज में ऑफिस की पॉलिटिक्स और आतंकवाद को दिखाया गया है।

 

काठमांडू कनेक्शन

प्लेटफॉर्म- सोनी लिव

काठमांडू कनेक्शन मुंबई ब्लास्ट पर आधारित बहुचर्चित वेब सीरीज है। इसमें रोमांस, ड्रामा, थ्रिल सबकुछ है। सीरीज में अमित सियाल और गोपाल दत्त मुख्य भूमिका में हैं। काठमांडू कनेक्शन में गोपाल दत्त सीबीआई ऑफिसर और अमित सियाल डीसीपी पुलिस के किरदार में हैं।

अभय

प्लेटफॉर्म- जी5

अभय एक ऐसी क्राइम आधारित थ्रिलर है जो अपने तीनों सीजन में दर्शकों को बांधे रखती है। अपराध से जुड़ी सनसनीखेज कहानियां पसंद करने वालों के लिए ये सीरीज एकदम सटीक है। इस सीरीज में कुणाल खेमू और विजय राज दोनों का अभिनय कमाल है।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *