OnePlus Nord 2T Launched, Gets 50MP Camera, Know Price and Features: वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसमें पंच-होल कैमरा मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट मिलता है। बता दें कि डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
OnePlus Nord 2T 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें इस स्मार्टफोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया जाता है। कैमरा में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम शूटर कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कितनी है कीमत?
OnePlus Nord 2T सिर्फ यूरोप में लॉन्च हुआ है. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने यह साफ नहीं किया है कि ब्रांड इस फोन को दूसरे रीजन में लॉन्च करेगा या नहीं. वनप्लस का लेटेस्ट फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है.
OnePlus Nord 2T 5G Price
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 369 यूरो (करीब 35,720 रुपये) है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 469 यूरो (करीब 45,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े