Breaking News
अब अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी Oops मोमेंट का शिकार
अब अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी Oops मोमेंट का शिकार

अब अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी Oops मोमेंट का शिकार

अब अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी Oops मोमेंट का शिकार: 90 के दशक की बेहद ही मशहूर और जानी-मानी  अदाकारा काजोल अपनी बेहतरीन अदाकारी और अपने  चुलबुले अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है |वही काजोल भले ही मौजूदा समय में फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं  परन्तु  इनका फिल्मी कैरियर  बेहद ही शानदार रहा है और काजोल ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है|

अब अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी Oops मोमेंट का शिकार

काजोल देवगन की फिल्म बीटा वर्षा को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और काजोल को फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी में भी आमंत्रित किया गया है, जहां कई बड़े सितारों ने शिरकत की और सभी ने स्टाइलिश तरीके से कपड़े पहने।

इस पार्टी में काजोल ने गहरे नीले रंग की शानदार ड्रेस पहनी थी, जिसने भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया। काजोल ने हाफ स्लीव वी शेप प्लंजिंग नेकलाइन डार्क ब्लू ड्रेस पहनी थी। कमर से जुड़ी मैचिंग बैंड नॉटेड बेल्ट के अलावा काजोल का आउटफिट और भी आकर्षित लग रहा था। सक्सि मौनी रॉय अपने दोस्तों के साथ तुर्की में मना रही हैं छुट्टियां, वेकेशन की PHOTOS हुईं वायरल

अब अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी Oops मोमेंट का शिकार

जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री काजोल देवगन अपने इस लुक को पूरा करने के लिए ब्लैक हील्स को कैरी किया हुआ था काजोल ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सिल्वर स्टोन नेकलेस और रिंग पहनी थी। नकी इस ड्रेस का गला जायदा गहरा था जिससे थोड़े बहुत ऊप्स मोमेंट बन गए थे. साथ ही उनकी रेड लिपस्टिक उनके चेहरे को और भी ज्यादा हसीं बना रही थी

अब अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी Oops मोमेंट का शिकार
अब अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी Oops मोमेंट का शिकार

एक्ट्रेस ने एक और राज का भी खुलासा किया । उन्होंने बताया कि कभी खुशी कभी गम की यादों की वो कभी नहीं भूल सकतीं क्योंकि फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी पर उस दौरान उनका गर्भपात हो गया था । उसके कुछ वक़्त बाद फिर से उनका गर्भपात हो गया। वो बहुत परेशानियों से गुजर रहीं थी पर कुछ साल बाद निशा और युग का जन्म हुआ और खुशियों की लहर आ गई।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *