Nora Fatehi shared a bold photo in a black bikini, asked the fans such a question that funny answers started coming:अपने डांस और अदा से लोगों के दिलों पर कब्जा जमाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) का हर अंदाज लोगों को पसंद आता है. हाल ही में नोरा पूल में उतरीं तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं. इन तस्वीरों में नोरा का हॉट अंदाज देख फैंस के इतनी सर्दी में भी पसीने छूट गए.
पूल में उतरीं नोरा फतेही
नोरा (Nora Fatehi) ने पूल की तस्वीरें और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं. इनमें नोरा पूल के अंदर पानी से खेलती हुई नजर आईं. वहीं कुछ तस्वीरों में नोरा फोन देखती हुई नजर आ रही हैं.
बिकिनी पहन हुईं हॉट
सामने आई पूल की तस्वीरों में नोरा (Nora Fatehi) काले रंग की बिकिनी पहने हुए हॉट लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन कलर के गोल इयररिंग्स पहने. इसके साथ ही सटल मेकअप में दिखीं.
इंस्टा पर फैंस को दिया ये खास मौका
बिकिनी तस्वीर को नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. तस्वीर पर कैप्शन लिखकर नोरा उनके साथ वकेशन ज्वॉइन करने का मौका दे रही हैं. नोरा ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपना अगला वकेशन प्लान कर रही हूं. कौन मुझे ज्वॉइन करना चाहता है.’
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े