रोज़ नए मर्दों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाना निशा नूर को पड़ा महंगा, आखरी समय में हो गया था ए’ड्स: 80 के दशक में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में निशा नूर का सिक्का चलता था। कमल हासन जैसे कई स्टार्स के साथ निशा ने काम किया। 18 सितंबर को निशा का जन्मदिन है। निशा का फिल्मी करियर चमकदार रहा लेकिन उनकी असल जिंदगी किसी काले घने अंधेरे से कम नहीं थी। निशा का जन्म साल 1962 को तंबरम में हुआ था। निशा अगर आज जिंदा होतीं तो अपना 59वां जन्मदिन मना रही होतीं।
दर्दनाक हालत में हुई थी मौत
निशा नूर बेशक आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन इनकी जिंदगी की सच्चाई जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। साल 2007 में निशा नूर को एक दरगाह के बाहर पाया गया था। उस समय निशा नूर के बदन पर कीड़े और चींटियां रेंग रही थीं, उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। ऐश्वर्या राय बच्चन को सास जया बच्चन से तोहफे में मिले हैं ये 3 खास गहने, बेशकीमती हीरों के बड़े-बड़े हार
निशा नूर ने कई हिट फिल्मों में काम किया जिसमें 1981 की फिल्म ‘टिक! टिक! टिक!’, 1990 में फिल्म ‘अय्यर द ग्रेट’, 1986 की फिल्म ‘कल्याणा अगातिगल’ शामिल रहीं। ये वो फिल्में थीं जिसने टिकट खिड़की पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था। निशा एक्टिंग तो बढ़िया करती ही थीं, वो बेहद सुंदर भी थीं। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते थे। लेकिन कौन जानता था एक समय में इतनी हिट रहीं निशा का आखिरी वक्त इतना दर्दभरा होगा।
रोज़ नए मर्दों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाना निशा नूर को पड़ा महंगा, आखरी समय में हो गया था ए’ड्स
हालांकि कुछ सालों बाद अचानक निशा को काम मिलना बंद हो गया और उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। धीरे-धीरे निशा को फिल्में मिलना ही बंद हो गईं और वो सिल्वर स्क्रीन के साथ ही रियल लाइफ में भी नजर आना बंद हो गईं। पैसों का लालच देकर एक प्रोड्यूसर ने धोखे से निशा को प्रॉस्टिट्यूशन (वेश्यावृत्ति) में धकेल दिया था। जब कोई चारा नहीं दिखा तो निशा ने हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। लेकिन इसके बाद उनके हालात और खराब हो गए। यहां तक कि इंडस्ट्री से कोई उन्हें देखने तक नहीं आया।

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में उनका काफी शोषण किया गया था। और जब वह दुनिया के सामने आईं तो किसी ने उन्हें पहचाना तक नहीं। आखिरकार 2007 में कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद उनकी मौत हो गई। आज भी फैंस निशा की फिल्में देखकर उन्हें याद करते हैं।