Nikki Tamboli showed flexibility by wearing a lehenga choli, discussions started on social media: इंडियन हो या वेस्टर्स आउटफिट्स ये एक्ट्रेस हर ड्रेस को कॉन्फीडेंस के साथ पहनती हैं. निक्की ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया, जो की खूब वायरल हो रहा है इस लुक में निक्की इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स में दिखाई दे रही हैं. हालांकि आपको बता दें कि ये निक्की का नया नहीं बल्कि कुछ दिनों पुराना वीडियो है
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं ऐसे में इस वीडियो में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए वो कैमरे के सामने हल्का सा झुक पर पोज देती दिखाई दे रही हैं. जैसे ही निक्की कैमरे के सामने झुकीं तो कुछ देर के लिए हर किसी की नजरें थम रहीं हैं.
View this post on Instagram
लहंगे के साथ वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। Nikki Tamboli पिंक लिप शेड और न्यूड मेकअप किया था। Nikki का आई मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है और हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने ये मेसी टच दिया।
View this post on Instagram
सिर्फ इतनी है निक्की की उम्र
बता दें कि निक्की तंबोली की उम्र अभी सिर्फ 25 साल ही हैं और वो इतनी सी उम्र में काफी शोहरत हासिल कर चुकी हैं. ये पहली बार नहीं है जब निक्की ने अपना ऐसा अंदाज फैंस के साथ शेयर किया है बल्कि उनका पूरा इंस्टाग्राम एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरों और वीडियो से पटा हुआ है. ‘बिग बॉस; से मशहूर हुई निक्की कई म्यूजिक वीडियोज और टेलीविजन शोज में दिखाई दे चुकी हैं.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े