फोटो खचवाने के फेर में जींस के बटन खोलकर खड़ी हो गईं निया शर्मा, कमर देख फिसला फैन्स का दिल: छोटे पर्दे की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा ही अपनी हॉटनेस की वजह से इंटरनेट पर छाई रहती हैं। एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘नागिन’ फेम निया एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। निया अक्सर ही अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट से पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचाती हैं। फैंस भी कई बार निया के बोल्ड लुक को देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं
View this post on Instagram
निया शर्मा की बोल्ड फोटो
निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है. निया शर्मा ने ब्लू डेनिम की क्रॉप शर्ट पहनी हुई है और साथ ही जींस पहनी हुई है, लेकिन उन्होंने इस शूट के लिए जींस की बटन तक खोल दी. निया का ये अंदाज फैंस को काफी भा रहा है.
View this post on Instagram
निया का करियर
निया शर्मा (Nia Sharma) एशिया की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं. रेड कार्पेट पर अपनी अपीयरेंस के लिए भी निया काफी फेमस हैं. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली’ से की थी. लेकिन इस धारावाहिक से निया को खास पहचान नहीं मिल पाई. इसके बाद निया स्टार प्लस के धारावाहिक ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में नजर आईं. इस धारावाहिक में निया ने मानवी का किरदार निभाया था.