Neha Bhasin reached the award night, was uncomfortable about the clothes, kept on fixing her dress again and again on the red carpet:सिंगर नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी के बाद से ही काफी लाइम लाइट में रहने लगी हैं। अपनी बेहतरीन आवाज से लेकर बोल्ड अंदाज तक फैंस के बीच पॉपुलर नेहा भसीन को बीती रात एक म्यूजिक अवॉर्ड नाइट में देखा गया। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही थीं, मगर उनके ग्लैमरस आउटफिट ने उन्हें काफी परेशान कर रखा था।
मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड नाइट में शामिल होने के लिए नेहा ने रोज गोल्ड की सीक्विन ड्रेस को चुना। सिंगर का स्टाइलिश ऑफ शोल्डर एंड थाई हाई स्लिट गाउन बेहद खूबसूरत दिख रहा था, और नेहा भी इस आउटफिट में काफी हसीन दिख रही थीं।
मगर रेड कार्पेट पर पहुंचने के बाद वो अपनी ड्रेस में उलझी दिखीं। इस दौरान वो बार बार अपनी ड्रेस को ठीक करती नजर आईं, जिसके चलते वो ऊप्स मोमेंट का शिकार भी हो सकती थीं। हालांकि, बाद में उनकी टीम उनके आउटफिट को ठीक किया, जिससे वो कैमरे के लिए पोज दे सकें।
इस वीडियो को वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद नेटिजेंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को देखते ही फैंस समझ गए कि नेहा अपने कपड़ों में काफी अहज हैं और उन्हें दिक्कत आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ये पूरी तरह से अनकम्फर्टेबल है। दूसरे ने लिखा, ठीक से एक पोज तक नहीं दे पा रही है। हालांकि, कुछ लोगों ने नेहा की तारीफ भी की है। स्टनिंग, ग्लैमरस, हॉट जैसे कमेंट्स के जरिए फैंस ने नेहा की तारीफ की है।