Breaking News

बाल बाल बच्ची नरगिस फाकरी कर रही थीं ये काम,बैलेंस बिगड़ा और फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो

Nargis Fakri was doing this work, balance was disturbed and then something like this happened, watch video: उसे देखकर तो आप यही कहेंगे कि राइडिंग के दौरान वीडियो बनाने की गलती नहीं करना चाहिए। दरअसल, इस वीडियो में नरगिस साइकिल चला रही हैं और पीछे से कोई उनका वीडियो बना रहा है। उसके बुलाने पर नरगिस पलटती हैं और तभी उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो झाड़ के किनारे जाकर एक पिलर से लड़कर गिर जाती हैं। एक पल तो ऐसा लगेगा कि उन्हें गहरी चोट न लगी हो

उसे देखकर तो आप यही कहेंगे कि राइडिंग के दौरान वीडियो बनाने की गलती नहीं करना चाहिए। दरअसल, इस वीडियो में नरगिस साइकिल चला रही हैं और पीछे से कोई उनका वीडियो बना रहा है। उसके बुलाने पर नरगिस पलटती हैं और तभी उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो झाड़ के किनारे जाकर एक पिलर से लड़कर गिर जाती हैं। एक पल तो ऐसा लगेगा कि उन्हें गहरी चोट न लगी हो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri)

 

नरगिस फाखरी के वीडियो पर कमेंट करते हुए पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने लिखा है,’ओह माई गॉड! क्या आप ठीक हैं?’ वहीं, एक फैन ने लिखा,’मुझे खुशी है कि आप ठीक हैं।’ दूसरे ने लिखा,’मुझे आशा है कि आपको कोई इंजरी ना हुई हो।’ एक अन्य लिखते हैं,’मैम इतना बुरा गिरने के बाद भी आपकी स्माइल ने मुझे खूब इंस्पायर किया है।’

नरगिस हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। उनके अलावा वहां दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, हिना खान, हेली शाह सहित कई बॉलिवुड हसीनाएं नजर आईं।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *