Samantha से तलाक के बाद Nagarjuna के बेटे ने तोड़ी चुप्पी, डाइवोर्स को लेकर Naga Chaitanya ने कही ये बात: साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के तलाक को 3 महीने हो चुके हैं। तलाक पर समांथा के बाद नागा चैतन्य ने भी काफी कुछ कहा। फिर नागार्जुन ने अपनी एक्स बहू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बेटे के तलाक को लेकर कहा था- सामंथा ही तलाक चाहती थी और नागा चैतन्य ने उसके फैसले को स्वीकार लिया लेकिन वो मेरे बारे में बहुत चिंतित था, मैं क्या सोचूंगा और परिवार की प्रतिष्ठा का क्या होगा।

उनकी शादी के चार साल उन्हें कोई समस्या नहीं थी। दोनों इतने करीब थे और मुझे नहीं पता कि ये इस निर्णय पर कैसे आया। अब वे अपने इस बयान से पीछे हट गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा और उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। उन्होंने कहा- मैंने समंथा-नागा चैतन्य पर जो भी कहा वो एकदम गलत है और मैं निवेदन करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। बता दें कि समांथा और नागा चैतन्य ने अक्टूबर, 2021 में आपसी सहमति से तलाक लिया था।
आपसी सहमति से फैसला लिया
बता दें कि नागा चैतन्य फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी बंगार राजू के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान जब उनसे समांथा को लेकर तलाक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- हमने आपसी सहमति से तलाक का फैसला किया है और ये फ्यूचर में दोनों की खुशी के लिए लिया गया है। अगर समांथा खुश है तो मैं भी खुश हूं। बता दें कि समांथा और नागा चैतन्य हाल ही में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से बचते नजर आए।
Samantha से तलाक के बाद Nagarjuna के बेटे ने तोड़ी चुप्पी, डाइवोर्स को लेकर Naga Chaitanya ने कही ये बात
काफी सोच-विचार कर लिया डिसीजन
समांथा ने अक्टूबर, 2021 में सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने तलाक की खबर को कन्फर्म किया था। उन्होंने लिखा था- काफी सोचने-विचारने के बाद मैंने और नागा चैतन्य ने अपने-अपने रास्तों पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला कर लिया है। हम किस्मतवाले हैं कि एक दशक से भी ज्यादा समय की हमारी फ्रेंडशिप हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें भरोसा है कि आगे भी हमारे बीच एक स्पेशल बॉन्ड बरकरार रहेगा। समांथा ने आगे लिखा- हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारा सपोर्ट करें और हमें प्राइवेसी दें ताकि हम इस हालात को भुलाते हुए आगे बढ़ सकें।

कुछ चीजों का ध्यान रखना है जरूरी
आप अगर अपने ससुर से पिता जैसे स्नेह की उम्मीद रखती हैं, तो आपको उन्हें उसी तरह का अधिकार भी देना होगा। उदाहरण के लिए अगर वह आपको किसी गलती पर डांटते हैं, तो आपको इसे इसी तरह से लेना चाहिए कि आपके फादर आपको डांट रहे हैं। जहां आपने ये सोचा कि आपको ससुर ने ऐसा-ऐसा बोला और इसे दिल से लगा लिया, वहीं पर आपका रिश्ता नकारात्मक होना शुरू हो जाएगा।
Samantha से तलाक के बाद Nagarjuna के बेटे ने तोड़ी चुप्पी, डाइवोर्स को लेकर Naga Chaitanya ने कही ये बात
अपने पिता का जिस तरह से ख्याल रखती थीं, वैसे ही ससुर का भी रखें। वह इसे जरूर नोटिस करेंगे और उनके मन में भी आप बेटी की तरह जगह बनाने लगेंगी।हर रिश्ता समय लेता है, ऐसे में ये उम्मीद न रखें कि आपको शुरुआत से ही क्लोज बॉन्ड मिलेगा। उन्हें और खुद को समय दें। एक-दूसरे को समझें, तभी आप लंबे समय तक ये सम्मान से भरा रिश्ता चला पाएंगी।