नागार्जुन ने ‘ब्रह्मास्त्र’ को अखिल भारतीय फिल्म बनाने के हमारे सपने को साकार किया ,अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक रिवील: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का पोस्टर और टीजर सामने आ चुका है और अब फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना नहीं, रणबीर कपूर अपनी इस फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोशन भी कर रहे हैं।
ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता कम नहीं हो रही है। इन सबके बीच फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें निर्देशक ने बताया कि उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई ‘आरआरआर’ से ज्यादा होगी।

एक पोस्ट में ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा’ में अनीश नामक कलाकार का किरदार निभा रहे नागार्जुन की पहली झलक पेश की। उन्होंने बताया कि फिल्म में अनीश का किरदार नंदी अस्त्र की शक्ति रखता है, जो फिल्म के मुख्य आकर्षण में से एक है।“मैं भी एक दिन बेहद विनम्र स्वभाव वाले नागार्जुन सर की तरह बनना चाहता हूं। उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा’ में काम कर फिल्म को अखिल भारतीय स्तर की फिल्म बनाने के मेरे सपने को पूरा करने में मेरी मदद की है।“
रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इस फिल्म के जरिए अपना मार्वल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा था, ‘हमारे पास अपना खुद का मार्वल बनाने का मौका था, जिसे अयान पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपकी संस्कृति में बनी कोई भी फिल्म, कोई भी अच्छी सम्मोहक कहानी होगी तो बड़े दर्शकों से जुड़ेगी।

फिल्म की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ पैन इंडिया लेवल पर तीन पार्ट में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर ‘शिव’ के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, आलिया ‘ईशा’ के रोल में दिखाई देंगी। रणबीर और आलिया के अलावा, फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागुर्जन और डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में हैं। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा।
अमिताभ का लुक रिवील
अमिताभ बच्चन के लुक की फोटो करण जौहर, अयान मुखर्जी और आलिया भट्ट ने शेयर की है. अमिताभ के लुक से पर्दा उठाते हुए उनके कैरेक्टर गुरु को इंट्रोड्यूस किया गया है. इस लुक को शेयर करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने लिखा- गुरू है गंगा ज्ञान की ।