Khatron Ke Khiladi 12 से आउट हुए मुनव्वर फारूकी? शो से कटा कॉमेडियन का पत्ता: मुनव्वर शो में शायद नजर नहीं आएंगे. दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी’ का आगाज हो चुका है और शो के फाइनलिस्ट की लिस्ट भी जारी हो चुकी है. लेकिन, खबरें हैं कि मुनव्वर फारूखी शो में नजर नहीं आएंगे. इतना ही नहीं, खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट बीती रात साउथ अफ्रीका के केप टाउन के लिए रवाना हो गए हैं. जिसमें मुनव्वर फारूखी का नाम शामिल नहीं है. जिसके बाद से ये चर्चा है कि मुनव्वर किसी कारण से शो से बाहर हैं.
View this post on Instagram
KKK12 का शूट शुरू, कहां रह गए मुनव्वर?
मुनव्वर फारूकी के फैंस शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नजर ना आने पर परेशान हो गए हैं. साउथ अफ्रीका में शो के सेट से मुनव्वर फारूकी की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है. मुनव्वर फारूकी की गैरमौजूदगी को देखते हुए अटकलों का बाजार गर्म है कि मुनव्वर ने रोहित शेट्टी के शो से बैकआउट कर लिया है. इन अटकलों को सुनने के बाद फैंस का अपसेट होना लाजमी भी है. क्योंकि वो मुनव्वर को खतरों के खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे थे. अर्जुन कपूर ने बिना बताए मलाइका अरोड़ा की प्राइवेट फोटो कर दी वायरल, लोगो ने कहाँ- कहा- शर्म करो शादी होने वाली है
Khatron Ke Khiladi 12 से आउट हुए मुनव्वर फारूकी? शो से कटा कॉमेडियन का पत्ता
रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारूखी के शो का हिस्सा ना होने की एक और वजह है. बताया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी का वीजा रिजेक्ट कर दिया गया है. यही कारण है कि वो कैप टाउन जाकर इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वीजा रिजेक्ट होने की वजह से मजबूरन मुनव्वर फारूखी को शो से बाहर होना पड़ा. हालांकि, मुनव्वर की टीम ने उनके वीजा वाली खबरों को पूरी तरह से खारिज़ कर दिया है.
View this post on Instagram
शो को लेकर बयां की थी अपनी एक्साइटमेंट
इससे पहले मुनव्वर ने कई इंटरव्यूज में खतरों के खिलाड़ी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट बयां की थी. मुनव्वर का कहना था कि ये शो में जाना उनके लिए एक सपने जैसा है जो अब पूरा हो रहा है. लेकिन, बदकिस्मती से उनका वीजा कैंसल हो जाने की वजह से अब वो शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.