मुकेश अंबानी ने होने वाली बहू के लिए रखी Arangetram सेरिमनी, सलमान-आमिर समेत पहुंचीं ये हस्तियां: Arangetram एक ऐसी सेरिमनी होती है, जिसमें एक क्लासिकल डांसर पहली बार सबके सामने स्टेज पर परफॉर्मेंस देता है। यह एक तमिल शब्द है, जिसका मतलब है कि एक क्लासिकल डांसर फॉर्मल ट्रेनिंग पूरी होने के बाद स्टेज पर सबके सामने परफॉर्म करता है।
View this post on Instagram
राधिका ने 2019 में की थी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत से सगाई
राधिका मर्चेंट की 2019 में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) से सगाई हुई थी। तब से वह अकसर ही अंबानी परिवार के फंक्शन्स में नजर आती रही हैं। सोनम कपूर ने खोली रणबीर कपूर और नीतू कपूर की पोल कहा दोनों मां-बेटे
View this post on Instagram
मुकेश अंबानी ने होने वाली बहू के लिए रखी Arangetram सेरिमनी, सलमान-आमिर समेत पहुंचीं ये हस्तियां
इस सेरिमनी में सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह, आमिर खान, राजकुमार हीरानी, मीजान जाफरी, जहीर खान और सागरिका घाटगे शामिल हुईं।इस सेरिमनी में मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) भी नजर आईं। पिंक कलर की साड़ी में श्लोका बेटे पृथ्वी और पति आकाश अंबानी के साथ दिखीं। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) मां और भाई के साथ पहुंचे
View this post on Instagram
अरंगेत्रम सेरेमनी में दिखा राधिका मर्चेंट का खूबसूरत अंदाज
राधिका मर्चेंट के अरंगेत्रम सेरेमनी के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. वे खूबसूरत अंदाज में क्लासिकल डांस करते हुए नजर आ रही हैं. राधिका मर्चेंट के एक्सप्रेशंस और उनका डांस बेहद खास है. राधिका मर्चेंट का लुक भी देखते ही बनता है.अरंगेत्रम सेरेमनी की बात करें तो यह एक डांसर के क्लासिकल डांस की फॉर्मल ट्रेनिंग पूरी करने और स्टेज पर डेब्यू करने पर होती है. राधिका मर्चेंट, श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठक्कर की शिष्या हैं.