Breaking News

ड्रेस लहराकर मौनी रॉय दे रही थीं पोज, कैमरे के आईं थोड़ा करीब; कैद हो गया Oops Moment

Mouni Roy was posing by waving the dress, came a little closer to the camera; Captured Oops Moment:नागिन हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार: टीवी जगत की नागिन यानी मोनी रॉय, मोनी रॉय इतनी खूबसूरत है कि उनसे किसी की नजर नहीं हटती वह कुछ भी पहनने हर स्टाइल और हर रंग उनपे अच्छा लगता है| इनकी अदा इतनी कातिलाना हैं कि हर कोई इनके दीवाने हो जाते हैं| बोला जाता है ना कि फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा ना करें इसलिए कई बार ये अभिनेत्रियां ऐसी ड्रेस पहन लेती है जो उनके सिर का दर्द बन जाता है| जिस को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है और वह उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है| ऐसा ही कुछ मोनी राय के साथ हुआ |

बिना ब्रा पहनी ड्रेस और कैद हो गया ऊप्स मोमेंट

इस गाउन को पहनकर जैसे ही मौनी कैमरे के सामने आईं तो सब उन्हें देखते ही रह गए। मौनी लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फ्रोटोग्राफर्स ने मौनी को चलकर थोड़ा पोज देने को कहा। एक्ट्रेस जैसे ही कैमरे के सामने घूमीं तो पता चला कि एक्ट्रेस ने बिना ब्रा के इस ड्रेस को पहना हुआ है। ऐसे में ब्रस्ट के साइड से ड्रेस थोड़ी सी उठी हुई दिखी और उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया।

एक्ट्रेस जान गई थीं सब कुछ

इस पूरे वीडियो में आप ध्यान से देखेंगे तो आपके पता चलेगा कि एक्ट्रेस भी इस ड्रेस में थोड़ा अनकंफर्टेबल लग रही थीं। यहां तक कि वो अपने बालों को लगातार आगे की तरफ करती दिखीं। वीडियो में देखने पर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस को इस बात की फिक्र थी कि कहीं कुछ कैमरे में कैद ना हो जाए।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *