Breaking News

सपना की पति वीर साहू के साथ ऐसे होती है Morning, सरेआम सपना ने खोली वीर की पोल

सपना चौधरी  हरियाणा का बड़ा नाम हैं. उनका नाम अब सिर्फ लोग हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जानते हैं. अपने देसी स्टाइल, हरियाणवी बोली, हरियाणवी गानें  और मदमस्त ठुमको से वह दीवाना बनाती रहती हैं. गाने नए हो या पुराने सपना के फैंस उनपर धमाल मचाने से पीछे नहीं हटते. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सपना शादी के बाद अपने पति वीर साहू  के साथ सोशल मीडिया पर ही साथ नजर आईं. करवाचौथ हो या जन्मदिन पति के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्होंने महफिल लूट ली. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पति वीर साहू की गुड मॉर्निंग होती है.

सपना चौधरी अपने हरियाणवी गानों और ठुमकों के साथ अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर गदर मचा देती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति वीर साहू  के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बार फिर वह देसी अंदाज में पति के साथ बात करती नजर आ रही हैं. कुछ देर पहले सपना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

वीडियो में सपना चौधरी सुबह-सुबह अपने पति वीर साहू के साथ खेत में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में सपना वीर से पूछ रही हैं, क्या कर रहे हो? जवाब में वीर हां… कहकर चुप जाते हैं. सपना कहती हैं बताओ ये क्या करते हो आप? इसके जवाब में वीर कहते हैं, इट्स लर्निंग टाइम ऑफ सवा शेर… एक्सरसाइज दे रहा हूं

 

सपना के इस वीडियो पर कई लोग कॉमेंट कर प्यार बरसा रहे हैं. लोग इमोजी के जरिए सपना और वीर की जोड़ी को प्यार दे रहे हैं. आपको बता दें कि सपना और वीर साहू एक बेटे के माता पिता हैं. दोनों का बेटा एक साल का हो गया है. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था. उन्होंने अपने बेटे का नाम पोरस रखा है.

 

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *