मिस यूनिवर्स हरनाज ने खोल दिए शर्ट के बटन, बिंदास होकर सड़क घूमने का वीडियो वायरल: कातिलाना अदाओं से लोगों को कायल करने वाली मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ( Harnaaz Kaur Sandhu) आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. उनकी फोटोज और तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर कहर ढाती रहती हैं. एक बार फिर हरनाज ने बीच राह अपने हुस्न का जादू दिखाया है और उनका ये रूप देख हर कोई हैरान हो रहा है.
जज बनना चाहती हैं हरनाम
हरनाज का परिवार इन दिनों मोहाली में रहता है। वहीं उनकी मां मां चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरनाज की मां का कहना है कि उनकी बेटी जज बनना चाहती है। हरनाज ने अपनी चंडीगढ़ से की है। फिलहाल, वह सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हैं। उनकी मां का कहना है कि हरनाज शांत स्वभाव की है और उन्होंने स्कूल से कॉलेज तक कभी कोचिंग नहीं ली। उर्वशी रौतेला ने अपनी इस बेहद कीमती ड्रेस ,आपने सोचा नहीं होगा
View this post on Instagram
मिस यूनिवर्स हरनाज ने खोल दिए शर्ट के बटन, बिंदास होकर सड़क घूमने का वीडियो वायरल
हरनाज कौर संधू अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर दिन मिस यूनिवर्स अपनी फोटो और वीडियो से फैंस को दीवाना बना देती हैं. एक बार फिर हरनाज ने अपनी हालिया तस्वीरों से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
फैंस कर रहे तारीफ
हरनाज ने इस फोटोशूट में चश्मा पहन कर कातिलाना पोज दिए हैं. इन तस्वीरों में हरनाज में शर्ट के बटन खोले हुए नजर आ रही हैं. हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) का ऐसा रूप देख उनके फैंस मदहोश हुए जा रहे हैं. मिस यूनिवर्स की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर कमैंट्स भी करें हैं. एक यूजर ने लिखा गॉर्जियस पिक, वहीं दूसरे यूजर नहीं लिखा स्टनिंग लुक. फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स करें हैं.
View this post on Instagram
भारत ने तीसरी बार जीता मिस यूनिवर्स टाइटल
भारत ने तीसरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। हरनाज कौर से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। वहीं वर्ष 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता ने जीता था। भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है।