Malaika Arora’s son ‘Arhaan Khan’ has given her this special name, know what her son calls her mother: बॉलीवुड में अफेयर, प्यार, धोखा, और ब्रेकअप का सिलसिला निरंतर चलता ही रहता है। बॉलीवुड में ये कोई नई बात नही है। इसी क्रम में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा एक फिर से सुर्खियों में बनी हुई है
अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा की उम्र वर्तमान समय मे 48 साल हो गई है, पर फिर भी वह सुंदरता के मामले में बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ती है, मलाईका अरोड़ा इन दिनों अपने एक बयान की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है जो कि उन्होंने एक डांस रियलिटी शो में दिया था जिसकी नाम इंडियाज बेस्ट डांसर है और मलाईका उसमे जज है,
इसी के दौरान मलाईका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान खान की एक बहुत बड़ी सच्चाई बताई है जिंसमे मलाईका का कहना है कि उनका बेटा अरहान उन्हें माँ बोलकर नही पुकारता है, इसके बाद मलाईका ने बताया कि वह उन्हें किसी और नाम से पुकारता है।
मलाइका को मानता है दोस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, जिसके चलते आजकल हर जगह यही चर्चा हो रही है, बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने बताया है कि उनका बेटा अरहान उनकी मां नहीं है. बोलता है और यह बात उसने सबके सामने कह दी है अरहान खान अपनी मां मलाइका से अरहान खान नहीं बल्कि भाई से बात करता है और मलाइका को अपना दोस्त मानता है,
अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो मलाइका को उसका बेटा अरहान अपना दोस्त मानता है जिसके कारण मलाइका अरोडो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, आपको बता दें कि मलाइका अरोरो पति अरबाज खान से अलग होने के बाद जल्द ही अर्जुन कपूर से दोबारा शादी करेंगी।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े