Malaika Arora forgot to wear top at Karan Johar’s birthday party, people trolled fiercely: करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन (Karan Johar’s 50th Birthday Party) सेलिब्रेट किया. पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में पहुंचीं. लेकिन इन सबमें सबसे बोल्ड और सिजलिंग अंदाज मलाइका का दिखा. मलाइका पार्टी में न्योन ग्रीन कलर के लूज ब्लेजर और शॉर्ट्स में दिखीं, जिसको उन्होंने रिवीलिंग ब्रालेट के साथ टीम अप किया. मलाइका का ये लुक वाकई में सेंशुअस है.
इस पार्टी में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा और दोस्त करीना कपूर के साथ पार्टी में पहुंची थीं और इन तीनों महिलाओं को सैफ अली खान सुरक्षित पार्टी में लेकर आए थे। मलाइका के इस पार्टी लुक को लोग बहुत ट्रोल कर रहे हैं।किसी ने मलाइका के ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाया तो किसी ने उन्हें वल्गर कहा। एक ने तो यह भी कह दिया कि मलाइका टॉप पहनना भूल गईं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के फैंस को उनका अंदाज काफी पंसद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो मलाइका को उनके बोल्ड लुक और ड्रेसिंग के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कपड़ों का घटिया सिलेक्शन. एक दूसरे यूजर ने लिखा- टॉप पहनना भूल गई. एक अन्य यूजर ने लिखा- इन्हें म्यूजियम में रखो. एक ने तो लिखा कि -मलाइका का आउटफिट सबसे थर्ड क्लास का है.
जल्द हो सकती है शादी
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की थीं, जिन्होंने इंटरनेट का पारा बुरी तरह से हाई कर दिया था. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने पिछले दिनों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसके बाद लोग दोनों की जल्द शादी का कयास लगाने लगे. खबर तो यह भी है कि इस कपल की शादी इस साल के अंत तक हो जाएगी.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े