Making a video by setting fire to the forest was costly to the Pakistani Tiktok star, being fiercely criticized: सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने का क्रेज युवाओं के सिर पर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि वो लोगों के बीच छाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. फेमस होने के लिए युवा खुद की जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं और सबसे अलग वीडियो बनाकर पोस्ट करने की कोशिश करते हैं. हालांकि वीडियो (Video) बनाने के चक्कर में कई बार लोग गलत कदम भी उठा लेते हैं, जिसके लिए बाद में उन्हें पछतावा भी होता है
टिकटॉक पर 11 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली खूबसूरत को मानो देश-दुनिया और क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे जुमलों से कोई मतलब नहीं है. उनका जो आग लगाऊ वीडियो इस वक्त चर्चा में है, इस बार उसकी तारीफ या उनकी खूबसूरत पर कोई ध्यान भी नहीं दे रहा. लोगों को मतलब सिर्फ उनके पीछे दिख रही जंगल की आग से है, जिसे लेकर हुमायरा की जमकर आलोचना हो रही है.
हुमायरा को बैन करने की मांग उठी
टिकटॉक को छोड़िए ये वीडियो अब ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसे @PakistanNature की ओर से शेयर करके सरकार से अपील की गई है कि 15 सेकेंड के इस वीडियो की वजह से पाकिस्तानी टिकटॉकर को बैन कर देना चाहिए. उन्होंने छोटे से वीडियो के लिए जंगल में आग लगा दी. ट्वीट में मांग की गई है कि ब्रांड के साथ हुमायरा को भी सज़ा देने की ज़रूरत है ताकि वे प्रकृति से खिलवाड़ बंद कर दें
वीडियो में कौन है मॉडल?
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें मॉडल और टिकटॉकर डॉली, गाउन में पहाड़ से उतरती दिख रही हैं , जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. इस तरह की अवैध और खतरनाक गतिविधियों के लिए की टिकटॉक पर कोई जगह नहीं हैं
इस पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उसमें वो जंगल में लगी आग के सामने चलती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया. एक तरफ जहां पुलिस ने एबटाबाद शहर में एक शख्स को जानबूझकर जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया, तो वहीं दूसरी तरफ इस हरकत के लिए हुमैरा असगर को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े