Breaking News

खतरों के खिलाड़ी 12’ के निर्माताओं ने शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर की रिक्वेस्ट को किया नजरअंदाज

Makers of ‘Khatron Ke Khiladi 12’ ignore Shivangi Joshi and Jannat Zubair’s request” इस बार खतरों के खिलाड़ी-12 में आपको शिवांगी जोशी, सृति झा, रुबीना दिलाइक, मोहित मलिक, जन्नत जुबैर, मिस्टर फैसू, प्रतीक सहजपाल, मुनव्वर फारुकी और अन्य सेलेब्स दिखेंगे। जैसे कि पूरी टीम शुक्रवार रात रवाना हो चुकी है जबकि मुनव्वर फारूकी अपने एक कॉमेडी शो की वजह से बाद में सभी को केपटाउन में जॉइन करेंगे।

शिवांगी जोशी  और जन्नत जुबैर  के अपने स्पॉट बॉयज को साथ ले जाने की रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया है। इन दोनों एक्ट्रेसेस ने रिक्वेस्ट की थी क्योंकि दोनों आम तौर पर उनके साथ जर्नी करती हैं। शो का बजट टाइट होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया है। साथ ही एयरपोर्ट पर कुछ सेलेब्स चर्चा कर रहे थे कि उन्होंने लक्जरी एयरलाइन के बजाय इथियोपियन एयरलाइंस को कैसे चुना? लेकिन अच्छी बात यह है कि ये फ्लाइट सीधे केप टाउन के लिए उड़ान भरेगी।

जन्नत जुबैर भी अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं। इस दौरान अपने माता-पिता को गले लगाकर जन्नत भावुक होती दिखीं। चूंकि शो की शूटिंग लंबी चलती है, जन्नत को अब परिवार से कुछ महीनों को लिए दूर रहना होगा, इसी वजह से जन्नत काफी इमोशनल हो गईं। एयरपोर्ट पर जन्नत के भाई अयान रहमानी भी मौजूद थे

स्टंट स्टाफ के अलावा, मेकअप, मेडिकल अस्सिटेंट सही कई लोग शामिल हैं। रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी को लेकर काफी ध्यान रखते हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ लोकेशन, स्टंट, कंटेस्टेंट के ठहरने, खाने आदि की लागत को देखते हुए ये काफी महंगा शो है। शिवांगी जोशी ने हमें बताया कि उन्होंने अपने जीवन में अब तक का सबसे साहसी काम अभिनय में करियर बनाने के लिए देहरादून से मुंबई की जर्नी करना था

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *