दूर से सपना लगती है ये डांसर ठुमके मार-मारकर लोगों को किया घायल: हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाते हुए सपना चौधरी को तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन इस बार सपना की तरह ही दिखने वाली ऊषा जांगड़ा (Usha Jangra) की भी पब्लिक बहुत ज्यादा फैन होती जा रही है. क्योंकि इस गाने में वह सूट में ऐसी गजब के ठुमके लगाकर सबका दिल जीत लिया हैं.
दूर से सपना लगती है ये डांसर ठुमके मार-मारकर लोगों को किया घायल
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऊषा सूट में ठुमके लगाकर कहर ढाह रही हैं. इस दौरान वह स्टेज पर ऐसा डांस कर रही हैं, जिससे देखकर बच्चों से लेकर बड़ों तक की आंखें चौंधियां जा रही हैं. जिससे देखकर नई उम्र के लड़कों की आंखें फटी जा रही हैं. साथ ही वह सपना की तरह ही कमाल के एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं. मुकेश अंबानी ने होने वाली बहू के लिए रखी Arangetram सेरिमनी, सलमान-आमिर समेत पहुंचीं ये हस्तियां
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को Pratap Sherawat Creation ने यूट्यूब के पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख 38 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इन वीडियो पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘गजब है उषा का डांस’.