Last chance to buy cheap gold, hurry up, the price may even exceed 60 thousand, know what is the price of 1 tola gold:देश में इन दिनों एक बार फिर से महंगाई ने दस्तक दे दी है। जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, वहीं बीते कई दिनों से सोने-चांदी के बाजार में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज फिर से सोने के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है
सोने-चांदी के भाव में बड़ा उलटफेर
भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी शनिवार को धातुओं का बाजार (Gold Silver Price) मिला जुला व्यापार करता नजर आ रहा है। सर्राफा बाजार द्वारा जारी किए गए आज की कीमतों के आधार पर सोने के भाव में 10 रुपए की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है तो वहीं, चांदी के भाव में भारी कमी भी दर्ज की गई है। आइए एक नजर डालते है सोने-चांदी के आज के ताजा भाव पर।
22 कैरेट सोने का भाव
इसी के साथ आज यानी 26 मार्च 2022 को 22 कैरेट सोने के रेट में 10 रुपए की बढ़त के साथ 1 ग्राम भाव 4 हजार 821 रुपए हो गया है और 8 ग्राम का दाम 38 हजार 568 रुपए हो गया है। वहीं, 10 ग्राम की कीमत 48 हजार 210 रुपए हो गया है।
24 कैरेट सोने का दाम
वहीं बता करें 24 कैरेट सोने के दाम की तो इसकी भाव में भी आज 10 रुपए की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। इसी के साथ 1 ग्राम सोने का रेट 5 हजार 260 रुपए हो गया है और 8 ग्राम का दाम 42 हजार 80 रुपए हो गया है। जबकि, 10 ग्राम की कीमत 50 हजार पार कर 52 हजार 600 रुपए पर पहुंच गया है।
चांदी की कीमत लुढ़की
वहीं अगर बात करें आज के चांदी के बाजार की तो आज यानी शनिवार को इसकी कीमत में 1100 रुपए की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी के साथ 1 ग्राम चांदी का भाव 68.90 रुपए हो गया है और का दाम 551.20 रुपए हो गया है। वहीं 10 ग्राम का रेट 689 रुपए और 100 ग्राम का दाम 6 हजार 890 रुपए पहुंच गया है। वहीं अगर बात करें 1 किलोग्राम चांदी की कीमत की तो इसका भाव 70 हजार से खिसककर 68 हजार 900 रुपए पर पहुंच गया है।
ऐसे जांचे सोने की शुद्धता
24 कैरेट = 100% शुद्ध सोना (99।9%)
22 कैरेट = 91।7% सोना
18 कैरेट = 75।0% सोना
14 कैरेट = 58।3% सोना
12 कैरेट = 50।0% सोना
10 कैरेट = 41।7% सोना
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े