करीना कपूर ने पहनी इतनी महंगी टीशर्ट, ट्रोलर्स बोले- बेबो आप ठगी गईं…: अपने स्टाइल सेंस को लेकर जानी जाती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी रूटीन लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें सामने आई है. इन तसवीरों की जमकर चर्चा हो रही है. वहीं कईयों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
करीना कपूर ने पहनी इतनी महंगी टीशर्ट, ट्रोलर्स बोले- बेबो आप ठगी गईं…
बॉलीवुड के बहुत से सितारे अपनी ड्रेस और लुक को वजह के अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। यह सितारे महंगी ड्रेस पहनने की वजह से भी चर्चा में छाए रहते हैं। अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी एक टी-शर्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। उनकी यह टी-शर्ट इतनी महंगी है कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

करीना कपूर रविवार को अपनी बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पर वापस लौट आई हैं। ऐसे में वह मुंबई में स्पॉट हुई इस तस्वीर में करीना कपूर काफी खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए फोटोग्राफर ने कैप्शन में लिखा, ‘करीना कपूर ने जो टी-शर्ट पहनी है उसकी कीमत 40 हजार रुपये है। लाइक या डिसलाइक’। करीना कपूर की टी-शर्ट के 40 हजार रुपये की कीमत पता चलने पर अब कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जब इन बॉलीवुड सितारों को सरेआम खाना पड़ा था जोरदार थप्पड़ ,एक को तो फैन ने…
करीना कपूर ने पहनी इतनी महंगी टीशर्ट, ट्रोलर्स बोले- बेबो आप ठगी गईं…
इतने महंगे कपड़े पहनने पर बहुत से लोगों ने करीना कपूर की आलोचना की है। साथ ही उनकी टी-शर्ट की कीमत को फर्जी भी बताया है। classsy____girl_57 नाम की यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, ‘इतने में तो 500 खरीद लूं।’ वहीं ankita_vadkar ने अपने कमेंट में लिखा, ‘इस टी-शर्ट के लिए 200 रुपये बहुत हैं।’ wellingtontina ने लिखा है, बेकार और सस्ती टी-शर्ट। यह कीमत का 1/4 हिस्सा भी किसी बच्चे का पेट भर सकती है या किसान की मदद कर सकती है !’