थलापति विजय को मात देने से चूके कमल हासन, मिली करियर की बेस्ट ओपनर फिल्म: कमल हासन की बहुप्रतिक्षित फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। अपने रिलीज के तीन 4 दिनों के भीतर फिल्म ने दुनियाभर से 200 करोड़ की कमाई कर ली है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म मेगास्टार कमल के अलावा फहाद फैसल और विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार नजर आए है
पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 के बाद अब कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शुक्रवार से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने विक्रम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट करते हुए बताया कि वर्ल्डवाइड फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 175 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. Khatron Ke Khiladi 12 से आउट हुए मुनव्वर फारूकी? शो से कटा कॉमेडियन का पत्ता

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से विक्रम ने कमाए कुल इतने
अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम को सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं, दुनिया भर के थियेटर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड स्तर पर मोटी कमाई अपने नाम करते हुए 48.68 करोड़ रुपये कमा डाले हैं।
हिंदी सिनेमाघरों में दर्शक नहीं खींच पाई विक्रम
हालांकि हिंदी सिनेमाघरों में ये फिल्म खास अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है। नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से खासा नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 से भी विक्रम को कड़ी चुनौती मिली है