‘जुम्मा चुम्मा गर्ल’ किमी काटकर के बेटे हैं लंबे, चौड़े और डैशिंग, PHOTO देख उड़ गए लोगों के होश, बोले- मां की तरह स्टाइलिश:किमी काटकर (Kimi Katkar) 80-90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. वे तब अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं के चलते लोगों के बीच खासी लोकप्रिय थीं. एक्ट्रेस ने सफलता पाने के बाद अचानक फिल्मों से दूरी बना ली थी. वे आज पूरी तरह फिल्मी दुनिया से दूर हैं और परिवार के साथ रहती हैं. कुछ समय पहले उनकी कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, जिसमें उन्हें पहचान पाना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है.
किमी ने 1985 में फिल्म ‘पत्थर दिल’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1991 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म ‘हम’ में काम किया था. इस फिल्म ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया था. उन्होंने फिल्म के पॉपुलर गाने ‘जुम्मा चुम्मा’ (Jumma Chumma) से तहलका मचा दिया था. इसी गाने से वे ‘जुम्मा जुम्मा’ गर्ल के नाम से मशहूर हुई थीं. किमी फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ टार्जन’ में बोल्ड सीन देकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई थीं. रोज़ नए मर्दों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाना निशा नूर को पड़ा महंगा, आखरी समय में हो गया था ए’ड्स
‘जुम्मा चुम्मा गर्ल’ किमी काटकर के बेटे हैं लंबे, चौड़े और डैशिंग, PHOTO देख उड़ गए लोगों के होश, बोले- मां की तरह स्टाइलिश
किमी काटकर के बेटे सिद्धांत शौरी की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे कि एक्ट्रेस का बेटा इतना गुड लुकिंग है. सोशल मिदा पर इस समय सिद्धांत की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें उन्हें अपनी मां के साथ देखा जा सकता है.. इस तस्वीर में किमी काटकर के बेटे सिद्धांत उन्हें प्यार से हग किए हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मां बेटे के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग देखते ही बन रही है
किमी काटकर के बेटे सिद्धांत की इस फोटो ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है. बात करें एक्ट्रेस के काम की तो वे ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘टार्जन’, ‘तेजा’, ‘काला बाजार’, ‘दरिया दिल’, ‘धर्मयुद्ध’, ‘सोने पे सुहागा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 1992 में गोविंदा के साथ आई ‘हमला’ उनकी आखिरी फिल्म थी