Breaking News
जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता
जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता

जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता

जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता: पहली बार मुलाकात साल 2009 में फिल्म द रम डायरी के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों ने एक प्राइवेट आइलैंड पर सिर्फ करीबी लोगों के बीच शादी की थी. हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा दिन टिक न पाई और साल 2016 में एंबर ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए जॉनी डेप पर केस कर दिया और तलाक की अर्जी भी दाखिल की

जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता
जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता

जॉनी डेप (Johnny Depp) अब हर उस मामले से आजाद हैं, जो उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड ने उनपर लगाए थे. एंबर हर्ड ने जॉनी डेप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. एंबर ने एक न्यूजपेपर के लिए घरेलू हिंसा पर एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें उन्होंने जॉनी डेप पर आरोप लगाए. इस तरह जॉनी डेप की छवि खराब करने के आरोप में अभिनेता ने एंबर हर्ड पर मानहानि का केस दर्ज करा दिया. ये केस जॉनी जीत चुके हैं और अब एंबर हर्ड को अभिनेता को मुआवजे के तौर पर 10.35 मिलियन डॉलर देने हैं

जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता

ट्रायल के दौरान ये सामने आया कि वह आर्थिक समस्या से जूझ रही हैं. हाल ही में, गुड मॉर्निंग अमेरिका के होस्ट जॉर्ज स्टेफानोपोलोस ने जॉनी डेप के वकील बेंजामिन च्यू से पूछा कि क्या अभिनेता एक समझौते करने के लिए तैयार हैं, अगर एंबर हर्ड मुआवजे के पैसे के लिए कोर्ट में अपील दायल नहीं करती हैं. इस पर अपना जवाब देते हुए बेंजामिन ने संकेत दिया कि ऐसा हो सकता है.

जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता
जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता

खुद को दिवालिया भी घोषित कर सकती हैं एंबर?

जॉनी और एंबर के केस की 6 हफ्ते तक चली सुनवाई काफी सुर्खियों में रही थी। इस केस में फैसला आने के बाद एंबर के वकील ने कहा है कि एंबर के पास इतना पैसा ही नहीं है वह इतना बड़ा हर्जाना चुका सकें। एंबर ने यह भी कहा है कि वह कोर्ट के इस फैसले के बाद आगे अपील करेंगी। दरअसल कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एंबर हर्ड की नेट वर्थ केवल 8 मिलियन डॉलर की है

जॉनी डेप नहीं लेंगे एंबर हर्ड से मुआवजे की रकम, वकील ने कहा- ये लड़ाई पैसों के लिए नहीं थी…सिर्फ इस शर्त पर करेंगे समझौता

मुआवजे पर बोले जॉनी

इस हाई प्रोफाइल केस में दोनों पक्षों की तरफ से कई दलीलें पेश की गई थीं, जिनसे दोनों अभिनेताओं की इमेज को क्षति पहुंची थी। इस केस के कारण जॉनी से कई फिल्में भी छीन ली गई थीं। लेकिन केस में मिली जीत की वजह से जहां अभिनेता का हौसला बढ़ा है उन्होंने कहा, “यह मानहानि मुकदमा कभी भी पैसों के लिए नहीं था। यह केस हमेशा से ही जॉनी की खोई हुई साख वापस लाने के लिए था। अगर एम्बर हर्ड इस केस में आगे नहीं जाती हैं तो हो सकता है कि जॉनी मुआवजे की रकम न लें।”

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *