इस समय देश की बात की जाए तो देश भर में निजी टेलीकॉम कंपनी के बीच इन दिनों काफी ज्यादा स्पर्धा देखी जा रही है सब कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने और अपनी तरफ खींचने के लिए तमाम हथकंडे भी अपना रखे हैं वही जो ग्राहक उस कंपनी से पहले से जुड़े हुए हैं उन को बनाए रखने के लिए ऑफर पर ऑफर लेकर उनको देती ही रहते हैं इन सबके बीच जिओ कहां आखिरकार पीछे रहने वाली है!
रिलायंस जिओ जबसे मार्किट में आया है, तबसे टेलीकोम इंडस्ट्री में खलबली मच गई है| हर रोज jio कुछ ऐसा कर रहा है, जिससे उनके प्रतिध्वंधी चौक जाते है| वाही jio के प्रतिध्वंधी भी कुछ कम नहीं है| airtel और Vi भी इस रेस में jio को कड़ी टक्कर दे रहे है| अपने पुराने ग्राहक बचाने और नए ग्राहक जुटाने के लिए सभी कंपनिया आये दिन कुछ न कुछ नयी ऑफर लेकर आती ही रहती है|

Jio: 7.8 रुपये में रोज 2 जीबी डेटा
यह रिलायंस जियो के लंबी वैलिडिटी और रोज 2 जीबी डेटा वाले प्लान में से एक है। कंपनी 2879 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी देती है। यानी एक दिन का खर्च 7.8 रुपये होता है। प्लान में रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल डेटा 730 जीबी बन जाता है। इसके साथ ही ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। प्लान में जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया गया है।
Jio द्वारा दी जाने वाली कड़ी टक्कर ने, कई कंपनी पर ताला लगवा दिया है| jio जब मार्किट में नहीं था तब भारतीय बाजारों में करीब 17 कंपनिया थी, जो आज घट कर केवल 3 ही रह गई है| इससे समजा जा सकता है की jio ने मार्किट में आ कर कितना तहेल्का मचाया होगा|