Breaking News
मशहूर फिल्‍म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार
मशहूर फिल्‍म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार

मशहूर फिल्‍म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार

मशहूर फिल्‍म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा (br chopra) का बंगला बेच दिया गया है. उनका यह बंगला मुंबई के मशहूर इलाके में स्थित है. इसकी कीमत करोड़ों में लगाई गई है, वहीं बेचने के पीछे भी खास वजह है. बी आर चोपड़ा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में और महाभारत जैसा खास शो दिया है. जिसकी यादें आज भी लोगों के जहन में हैं.

मशहूर फिल्‍म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार
मशहूर फिल्‍म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार

183 करोड़ लगी कीमत

फिल्ममेकर बी आर चोपड़ा का बंगला मुंबई के पॉश इलाके में है. जिसे अब 183 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है. बंगला 25,000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है और 1 एकड़ में फैला हुआ है. जानकारी के अनुसार रियल एस्टेट डेवलपर रहेजा कॉर्प ने बंगले को खरीदा है.

इस वजह से बिका बंगला

खबरों के अनुसार रहेजा कॉर्प ने इस बंगले को एक प्रीमियम आवासीय परियोजना बनाने के लिए खरीदा है. यह बंगला सी प्रिंसेस होटल के बिल्कुल सामने है. बीआर चोपड़ा यहां से अपना कारोबार किया करते थे.

मशहूर फिल्‍म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार
मशहूर फिल्‍म निर्माता BR Chopra का बंगला बिका; जानिए कितने करोड़ में हुई डील, कौन है खरीदार

‘महाभारत’ से रचा था इतिहास

1949 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कारवाट’ से अपना करियर शुरु किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 1951 में उन्होंने फिल्म ‘अफसाना’ से निर्माता और निर्देशक के रूप में फिर अपनी किस्मत आजमाई. इस फिल्म ने उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ दिया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट रही.

बाॅलीवुड के फेमस फिल्म मेकर बीआर चोपड़ा ने वर्ष 2008 में अपनी अंतिम सांसे ली थीं। कहा जाता है कि बहुत सारी फ्लॉप फिल्मों की वजह से बीआर चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस घाटे में चला गया था। जिसकी वजह से उन्होंने अपने अंतिम दिनों में अपने प्रोडक्शन हाउस को घाटे में जाते हुए देखा था। वर्ष 2013 में उनके बेटे ने कई लेनदारों को चुकाने के बाद इस प्रॉपर्टी को वापस साफ करवाया था। कहा जा रहा है कि जिस इलाके में बीआर चोपड़ा का यह बंगला है वहां आसपास की जमीनों का दर 60,000 से 65,000 रुपए प्रति स्क्वायर फिट है।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *