बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्मों में भले ही अभी अपनी खास पहचान न बना पाई हों, लेकिन फैशन के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है। हसीना के ग्लैमरस लुक्स देखकर फैंस सिर्फ दीवाने ही नहीं बल्कि हैरान भी रह जाते हैं। अदाकारा ने बेहद कम उम्र में फैशन वर्ल्ड में अपने स्टाइलिंग सेंस का परिचय दिया है, जिस कारण उनके गॉर्जियस और हॉट लुक्स मिनटों में वायरल हो जाते हैं।
ब्लैक गाउन में जान्हवी का जलवा
जान्हवी ने अवॉर्ड नाइट के लिए ब्लैक कलर का गाउन चुना था, जिसमें उसकी डिटेलिंग बहुत ही क्लासी लग रही थी। आउटफिट में नजर आ रही कट-डिटेल उनके लुक को इतना हॉट एंड सेक्सी बना रही थी कि हर कोई उन्हें बार-बार देखने को मजबूर हो रहा था। हसीना की इस फ्लोरलेंथ ड्रेस में डीप प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन साफ देखा जा सकता था।
डीप-कट लगे गाउन में जाह्नवी कपूर का बोल्ड लुक! देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
कट-आउट डिटेल ने लुक बनाया हॉट
इस स्लीवलेस आउटफिट में वेस्ट के दोनों तरफ लगे कट्स उनकी कर्वी फिगर को हाईलाइट करने का काम कर रहे थे। वहीं ड्रेस में दी गई थी टाइट फिटिंग उनकी बॉडी को परफेक्ट शेप देती दिख रही थी। जान्हवी की इस ड्रेस में थाई-हाई स्लिट भी दिया गया था, जिसमें वह अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी। हसीन बाला का यह आउटफिट ऐसा था, जिसमें ऊम्फ फेक्टर के साथ स्टाइल कोशंट भी ऐड होता दिख रहा था।
डीप-कट लगे गाउन में जाह्नवी कपूर का बोल्ड लुक! देखें तस्वीरें
मेकअप की बात की जाए तो जाह्नवी कपूर ने मिनिमल रखा था और कोहल्ड आईज के साथ पीच शेड लिप्स्टिक लगाई थी। एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि वे तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जाह्नवी कपूर की हेयरस्टाइल भी हर किसी का दिल चुरा रही थी। दोनों तरफ फ्लिक्स के साथ उन्होंने बालो को साइड पार्टेड करते हुए बन में स्टाइल किया था, जो उनकी ड्रेस के साथ बहुत ही परफेक्ट लग रहा था।
View this post on Instagram
नेकलेस ने खींचा ध्यान
वहीं अपने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए हसीना ने एमराल्ड ड्रॉप नेकलेस पहना था, जिसकी तुलना ‘टाइटैनिक’ फिल्म में ऐक्ट्रेस केट विंसलेट के एक हार से हो रही है, जो लगभग जान्हवी के हार जैसा ही था। हाथ में उन्होंने सिल्वर ब्रेसलेट्स, स्टड्स ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स पहनी थी।