Janhvi reached Karan’s party with a hot look: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भले ही एक कलाकार के रूप में अपनी खास पहचान न बना पाई हो, लेकिन उनके स्टाइलिंग सेंस के फैंस दीवाने हैं। अदाकारा का फैशन इतना कमाल है कि वह हर एक आउटफिट में हसीन लगती हैं। जब भी किसी पार्टी या इवेंट में इस हसीना का स्पॉट किया जाता है, तो उनका फैशन ऐसा होता है जिससे यंग गर्ल्स भी टिप्स ले सकती हैं।
करण की पार्टी में जान्हवी पिंक कलर के शिमरी गाउन को पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। जान्हवी के स्लीवलेस गाउन पर हेवी सीक्वेंस का काम नजर आ रहा था, जो उनके लुक में ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट कर रहा था।फ्रंट पर डीप V नेकलाइन के साथ किनारे पर थाई-हाई स्लिट उनके लुक को हॉट बना रहा था। वहीं वेस्ट पर दी गई मैचिंग बेल्ट उनके फिगर को हाईलाइट करने का काम कर रही थी।
View this post on Instagram
ड्रेस से मैचिंग का आईशैडो, ब्लश और बालों को हसीना ने खुला छोड़ा था। इस लुक में जान्हवी बहुत ही प्रिटी लग रही थीं और उनका हर एक पोज बहुत ही किलर था। यह पहली बार नहीं है जब जाह्नवी ने अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाया हो.
जान्हवी कपूर के फैशन में हर एक वो बात नजर आती है, जिसे आज कल की यंग गर्ल्स फॉलो करना चाहती है। आप उनसे स्टाइलिंग टिप्स से लेकर पोज मारने के जबरदस्त आइडियाज ले सकती है। हाल ही में हसीना ने जिस तस्वीरों को शेयर किया है,