Breaking News

टाइट रेड आउटफिट पहन सड़कों पर उतरीं जाह्नवी कपूर, यूजर ने लिखा- बैंक कर्मचारी बन गई हैं…

Janhvi Kapoor took to the streets wearing a tight red outfit, the user wrote – have become a bank employee: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनके जिम लुक हो, वर्कआउट वीडियो हो या ग्लैमरस फोटोशूट…जाह्नवी कपूर के वीडियोज फैंस के बीच छाए रहते हैं. हालांकि जाह्नवी ट्रोल्स की फेवरेट भी हैं. जिन्हें अक्सर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है.

लुक की बात करें तो जिम के बाहर जाह्नवी कपूर रेड लुक में नजर आईं। रेड सपोर्ट्स ब्रा के साथ मैचिंग जैगिंग में वह बेहद फिट दिखीं।इस लुक को उन्होंने नेट ब्लैक जैकेट और सपोर्ट शूज से टीम-अप किया है।दो चोटियों में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और कैमरे के सामने परफेक्ट पोज दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जाह्नवी जुड़ी रहतीं है अपने फैंस से

जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इस तरह वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं वे तरह-तरह की अपनी फोटोज शेयर करती रहतीें है। एक्ट्रेस आए दिन कोई ना कोई वीडियो शेयर करती हैं जिस पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हैं। यहां तक कि कई सेलेब्स भी जाह्नवी के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं।

वहीं जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों उनके पास ‘बवाल’, ‘बॉम्बे गर्ल’, ‘रणभूमि’, ‘गुड लक जेरी’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘तख्त’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में हैं।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *