शीशे से जड़ा पहना लॉग गाउन
धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता (Apoorva Mehra) ने अपने जन्मदिन की पार्टी मुंबई से Plush होटल में रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शरीक हुई. इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने ऐसी ड्रेस का चुनाव किया कि उनके आते ही सबकी नजरें उनके स्टाइल और ड्रेस पर अटक गईं. एक्ट्रेस ने इस मौके पर ब्राउन कलर का शीशे से जड़ा गाउन पहना. ये गाउन शीशे की वजह से बहुत ज्यादा चमक रहा था।
View this post on Instagram
लगाया बोल्डनेस का तड़का
अपने इस गाउन को बोल्ड लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने इस गाउन को ऊपर की तरफ से रिवीलिंग लुक दिया. एक्ट्रेस की इस गाउन का नेक बहुत ज्यादा डीप था. अपने लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने हाई हील्स, लाइट मेकअप और ओपन हेयर में नजर आईं.
वीडियो से बढ़ाया था पारा
इससे पहले जाह्नवी कपूर का एक वीडियो खूब चर्चा में रहा था. वीडियो में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बैकलेस टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आ आई थीं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को ओपन कर लाइट मेकअप में नजर आई।
बॉडी अच्छे से हुई हाईलाइट
वहीं बैक साइड पर स्लिट दिया गया था, जिसमें हसीना अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। इस फ्लोर-गेजिंग ड्रेस के साथ जान्हवी ने मैचिंग स्ट्रैपी हाई हील्स कैरी की थी। हसीना की यह ड्रेस सिर्फ उनकी फिगर ही नहीं बल्कि हाइट को लंबा दिखाने का काम भी कर रही थी। ऊपर से लेकर नीचे तक इस टाइट फिटिंग ड्रेस में जान्हवी की बॉडी अच्छे से हाईलाइट होती दिख रही थी।