पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब भारत का कोई जोड़ा मेटावर्स (metaverse) में अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित करने जा रहा है. तमिलनाडु के एक जोड़े – दिनेश एसपी और जनगानंदिनी रामास्वामी – अगले महीने के पहले रविवार को शिवलिंगपुरम गांव में शादी करेंगे, जिसके बाद वे रिसेप्शन को वर्चुअली (Virtual reception) होस्ट करेंगे. पिछले हफ्ते, दूल्हे दिनेश एस पी ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत गर्व और धन्य महसूस करता हूं कि मैंने इस दुनिया में कई महान अवसरों को देखा और लाभ उठाया, इससे पहले कि लाखों लोगों ने उन्हें देखा, कुछ बड़ी चीज़ की शुरुआत!’
पॉलीगॉन ब्लॉकचेन में भारत के पहले metaverse विवाह ने TardiVerse Metaverse स्टार्टअप के साथ सहयोग किया. हॉगवर्ट्स-थीम वाले वर्चुअल रिसेप्शन में दुनिया भर से उनके दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे. खास बात ये है कि नागनंदिनी के दिवंगत पिता भी इसी वजह से इसमें शामिल हो सकेंगे. बता दें कि उनकी तस्वीरों के आधार पर उनका अवतार बनेगा. IIT मद्रास के साथ एक प्रोजेक्ट एसोसिएट दिनेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मुझे मेटावर्स वेडिंग रिसेप्शन रखने का विचार आया, और मेरी मंगेतर को भी ये विचार पसंद आया.’
कोरोना वायरस के चलते लिया ये फैसला
क्रिप्टोकरेंसी इथिरियम की माइनिंग करने वाले दिनेश आईआईटी मद्रास में प्रोजेक्ट एसोसिएट हैं और उनकी मंगेतर सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं. दिनेश-नागानंदिनी की मुलाकात भी इंस्टाग्राम पर हुई थी. कोरोना महामारी और लॉकडाउन से उन्हें मेटावर्स पर रिसेप्शन का विचार आया ताकि ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें और संक्रमण भी न फैले.ये कपल तमिलनाडु के रहने वाले हैं, इसमें दूल्हे का नाम दिनेश क्षत्रियन है और दुल्हन का नाम जनगनंधिनी है। अपने इस वर्चुअल शादी की जानकारी दिनेश ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो टीजर जारी करके दी है
अब देखने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि 6 फरवरी भारत में पहली बार एक वर्चुअल शादी होने जा रही है, जो मेटावर्स (Metaverse) नाम के एक वर्चुअल वर्ल्ड में आयोजित की जाएगी। मेटावर्स टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया एक ऐसा वर्चुअल वर्ल्ड है, जिसमें यूजर्स डिजिटली रह सकते हैं, अपने अवतार क्रिएट कर सकते हैं, और लगभग वैसे सभी काम कर सकते हैं जो वो अपनी असल दुनिया में करते हैं। वर्चुअल वर्ल्ड के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), ब्लॉकचेन और वर्चुअल रियलिटी (VR) जैसे कई खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसी वर्चुअल वर्ल्ड में पहली बार कोई इंडियन शादी करने जा रहा है
मेटावर्स शादी क्यों?
इस वक्त दुनिया में चल रही महामारी ने हमें वर्चुअल वेडिंग करने पर मजबूर किया है। मैं भारत का पहला इंसान बनना चाहता हूं, जो Metaverse में शादी करे। इसके अलावा तमिलनाडु में वीकेंड लॉकडाउन भी लगा हुआ है और मेरी शादी रविवार को होनी है। ऐसे में मेटावर्स शादी की वजह से मेरे किसी दोस्त या रिश्तेदारों को हमें आशीर्वाद ना दे पाने का मलाल नहीं रहेगा।
मेरे ससुर का पिछले साल देहांत हो गया था और हम चाहते थे कि वो भी हमें हमारी शादी पर वर्चुअल वर्ल्ड के जरिए आशीर्वाद दें। यह एक और सबसे बड़ा कारण था, जिसकी वजह से मैं और मेरी टीम ने उनका एक 3D avatar क्रिएट किया।
मेटावर्स शादी को प्लान करने में आपको क्या परेशानियां हुईं?
इसमें सबसे बड़ी परेशानी है कि किसी को भी मेटावर्स वर्ल्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मुझे मेटावर्स वेडिंग का आइडिया दिसंबर 2021 में आया और जनवरी के शुरुआती दिनों में मैंने और मेरी टीम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया।।