कॉलेज डेज में अपने फिजिक्स टीचर पर दिल हार बैठी थी ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ,उन्हें इम्प्रेस करने के लिए बैठती थी फर्स्ट बेंच पर

In college days, beauty queen Aishwarya Rai lost her heart to her physics teacher, used to sit on the first bench to impress her.:ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से आज पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है | ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं और ऐश्वर्या का फिल्मी करियर भी काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है| ऐश्वर्या ने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और वह लंबे समय से हिंदी सिनेमा जगत पर राज कर रही है| आज ऐश्वर्या राय की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में देखने को मिलती है और ऐश्वर्या के चाहने वाले अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं|

ऐश्वर्या राय की प्रोफेशनल लाइफ जिस तरह से सुपरहिट रही है ठीक वैसे ही उनकी पर्सनल लाइफ थी काफी हिट साबित हुई है और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक संस्कारी बहू, लविंग वाइफ और बेस्ट माँ भी है | ऐश्वर्या राय बच्चन अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को भी काफी अच्छे तरीके से हैंडल करती हैं और वो हर रिश्ते को बखूबी निभाना जानती है| बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की उनके परिवार में हर कोई तारीफ करता है और वही उनके पति अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय को जीवनसंगिनी के रूप में पाकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं और कई मौकों पर अभिषेक बच्चन को अपनी पत्नी ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए देखा जाता है|

 

शिवानी ने बताया था कि ऐश्वर्या को कॉलेज के फिजिक्स टीचर पर क्रश था और वो मन ही मन उन्हें बेहद पसंद करती थी और इतना ही नहीं अपने फिजिक्स टीचर को इंप्रेस करने के लिए ऐश्वर्या राय हमेशा फ्रंट सीट पर ही बैठती थी | हालांकि ऐश्वर्या का यह प्यार एकतरफा था और उन्होंने कभी भी अपने मन की बात अपनी फिजिक्स टीचर के सामने नहीं बताई थी लेकिन अपने दोस्तों को ऐश्वर्या ने अपनी इस फीलिंग के बारे में बताया था|

स्कूल या कॉलेज दिनों में अपनी टीचर पर क्रश होना एक आम बात होती है परंतु ऐश्वर्या राय के इस क्रश के बारे में जानने के बाद उनके फैन्स भी काफी हैरान रह गये थे की वह लड़की जिसके पीछे हर कोई दीवाना है वह अपने फिजिक्स टीचर पर दिल हार बैठी थी|वही बॉलीवुड में कदम रखने के बाद ऐश्वर्या राय की जिंदगी में बहुत बार प्यार ने दस्तक दी थी परंतु ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन को ही अपना जीवनसाथी चुना और साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी रचाकर अपना घर बसा लिया और आज ऐश्वर्या राय एक बेटी की मां बन चुकी है और वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही है|

About Rahul

Check Also

Christian Crush™: A Christian-Owned Dating Website That Delivers Values-Based Help for Singles & Partners

The small type: ChristianCrush.com is actually a dating website and wedding reference that caters to …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *