इस एक्ट्रेस का वेब सीरीज नहीं देखा तो क्या देखा- बोल्ड सीन देख मन मचला उठेगा आपका: बॉबी देओल स्टारर आश्रम वेब सीरीज के 2 पार्ट पहले रिलीज हो चुके हैं और अब ये तीसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. इस बार इस सीरीज में ईशा गुप्ता भी बोल्डनेस का तड़का लगाने जा रही हैं. लिहाजा ये काफी चर्चा में है.

हैलो मिनी एमएक्स प्लेयर की एक बेहतरीन पेशकश है इस हिंदी वेब सीरीज को आप ऑनलाइन फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन रिलीज किए जा चुके हैं यह रहस्य और रोमांच से भरी थ्रिलर वेब सीरीज है जिसके सभी सीजन आप देखना चाहेंगे। मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के एक्टर 3 साल से हैं लापता, तलाश करने में पुलिस नाकामयाब
इस एक्ट्रेस का वेब सीरीज नहीं देखा तो क्या देखा- बोल्ड सीन देख मन मचला उठेगा आपका
यह कहानी रिवांश के ईर्द-गिर्द घूमती है जो कोलकाता से मुंबई शिफ्ट होती है यहां वो अपनी आंखों में संजोय सपने पूरे करने आती है लेकिन यहां एक परेशानी उसका इंतजार कर रही हैं। रिवांश को एहसास होता है कि कोई हर समय उस पर नजर रखे हुए है और उसका पीछा कर रहा है। रहस्य और रोमांच का कॉकटेल इस वेब सीरीज के प्रत्येक एपिसोड को रोमांचक बना देता है। एमएक्स प्लेयर पर हैलो मिनी के सभी सीजन के सभी एपिसोड फ्री में उपलब्ध हैं।

हैलो मिनी वेब सीरीज के पहले सीजन का डायरेक्शन फारुख कबीर ने किया है वहीं हैलो मिनी सीजन 2 और हैलो मिनी सीजन 3 का डायरेक्शन अर्जुन श्रीवास्तव ने किया है। इस वेब सीरीज में अनुजा जोशी, प्रिया बनर्जी, मृणाल दत्त, अंशुल दत्त, अर्जुन अनेजा और गौरव चौपड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
इस वेब सीरीज के पहले सीजन को 1 अक्टूबर 2019 को रिलीज किया गया था वहीं हैलो मिनी सीजन 2 को 26 फरवरी 2021 और हैलो मिनी सीजन 3 को 22 अप्रैल 2021 को रिलीज किया गया था। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं।