कितनी सम्पति की मालिक है बाहुबली की हीरोइन अनुष्का शेट्टी: फिल्म ‘बाहुबली’ का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल खबर है कि ओवरवेट होने की वजह से वो फिल्म ‘साहो’ से बाहर हो गई हैं। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। वैसे, प्रभास के साथ बाहुबली और दूसरी फिल्मों में काम कर चुकीं अनुष्का को एक फिल्म से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। नेटवर्थियर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का 22 मिलियन डॉलर (करीब 140 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित वुड्स अपार्टमेंट के 6th फ्लोर पर अनुष्का का आलीशान घर है। अनुष्का फिलहाल एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। लग्जरी कारों की शौकीन अनुष्का के पास कई बड़े ब्रांड्स की कारें हैं। फिलहाल उनके पास बीएमडब्ल्यू 6, ऑडी A6, ऑडी Q5 और टोयोटा कोरोला जैसी लग्जरी कार्स हैं।

कई बड़े ब्रांड्स के ऐड करती हैं अनुष्का…
अनुष्का एमबीएस ज्वेलर्स, द चेन्नई सिल्क, इंटेक्स मोबाइल, कोलगेट एक्टिव सॉल्ट, और डाबर आंवला जैसे ब्रांड के विज्ञापन करती हैं। अनुष्का शेट्टी ने एक बार अपने ड्राइवर को 12 लाख रुपए की कार गिफ्ट की थी।

इन फिल्मों में काम कर चुकीं अनुष्का…
कई तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। 7 नवंबर, 1981 को जन्मी अनुष्का ने 2005 में रिलीज तेलुगु फिल्म ‘सुपर’ से डेब्यू किया था। 34 वर्षीय अनुष्का ‘बाहुबली’ के अलावा Vikramarkudu (2006), अरुंधति (2009), वेदम (2010), रुद्रमादेवी (2015) और सिंघम सीरीज जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।