Hollywood singer Doja Cat wore topless gown, foot shaped shoes, look went viral: हॉलीवुड सिंगर Doja Cat अपने रेड कारपेट लुक्स से फैंस और फैशन के दीवानों के होश उड़ाने के लिए जानी जाती हैं. बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स 2022 के रेड कारपेट पर भी Doja Cat ने कुछ ऐसा ही किया. इस अवॉर्ड फंक्शन में Doja Cat काफी रिस्की आउटफिट में नजर आईं
View this post on Instagram
Doja Cat ने कहा कि वह अपने लुक्स के साथ एनाटॉमी और स्पेस थीम की तरफ जा रही थी. अपने लुक में उन्होंने अपने निपल्स, पैर और कानों Doja का असली नाम Amala Ratna Zandile Dlamini है. उनका स्टेज नेम Doja Cat है. वह अमेरिकन रैपर, सिंगर, सॉन्ग राइटर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं.
सिंगर की एक्सेसरी की बात करें तो उन्होंने क्लासिक Schiaparelli डिजाइन को पहना था. इसमें गोल्ड के कान की शेप वाले इयररिंग्स, टो शेप वाले शूज, और सैटर्न (शनि ग्रह) की शेप वाला पर्स था. यह पर्स उनकी एल्बम प्लेनेट हर (Planet Her) को डेडिकेटेड था.
View this post on Instagram
Doja ने ब्लैक कलर के Schiaparelli Haute Couture गाउन को पहना था. डिजाइनर Daniel Roseberry के बनाने इस गाउन में बिलो-द-बस्ट कोर्सेट था. साथ ही चेस्ट एरिया में न्यूड कलर का सी-थ्रू ट्युल लगा था. इस टॉपलेस गाउन में अपने निपल्स को कवर करने के लिए Doja Cat ने gold Agent Provocateur pasties लगाई थीं. इनकी कीमत 110 डॉलर यानी 8,561 रुपये है.
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े