Breaking News

दीपिका से भी ज्यादा सेक्सी है उनकी ननद, खूबसूरती में देती है बराबरी की टक्कर, देखिये वायरल तस्वीरें

Her sister-in-law is more sexy than Deepika, gives equal competition in beauty, see viral pictures:बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय और अपने स्टाइल स्टेटमेंट से तहलका मचाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. वे आज के युवाओं के बीच खासे चर्चित हैं.रणवीर के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.बेहद कम समय में रणवीर ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना ली है.आज लेकिन हम रणवीर की लाइफ पर चर्चा नहीं करेंगे.आज हम आपको रणवीर सिंह की बहन रितिका भवनानी से मिलवाएंगे जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं

रणवीर की बड़ी बहन रितिका भवनानी ख़बरों में कम रहती हैं मगर उनका हुस्न कई बार चर्चा में आ चूका है. रितिका खूबसूरती के मामले में अच्छी अच्छी बॉलीवुड हसीनाओं को फेल करती हैं,रणवीर और रितिका के बीच का रिश्ता काफी स्ट्रांग है.दोनों की बॉन्डिंग को लोग खूब पसंद करते है.

रणवीर के पिता बिजनेसमैन हैं.रणवीर अक्सर अपने पिता के साथ की कई तस्वीरें साझा करते रहते हैं.जब दीपिका और रणवीर की शादी हुई थी तो भवनानी ने कहा था- ये दीवानी तो भवनानी हो गई.

 

रितिका शादीशुदा हैं.रणवीर की बहन एक्ट्रेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं,लेकिन अब वह लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं.दोस्तों क्या आप को पता है की रणवीर सिंह का अनिल कपूर के परिवार से भी रिश्ता है.दरअसल, रणवीर सिंह, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर भवनानी के भतीजे हैं.

इस तरह वह सोनम कपूर और रिया कपूर के कजिन भी हुए.इसके अलावा बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर से रणवीर सिंह की अच्छी दोस्ती है.रणवीर और अर्जुन कपूर एक परिवार की तरह हैं

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *