Breaking News

वह मुझे कुत्ते की तरह पीटता था, कई बार जान देने की कोशश की- पूनम पांडे का पति को लेकर खुलासा

He used to beat me like a dog, tried to kill me many times – Poonam Pandey revealed about her husband:कंगना रनौत के शो लॉकअप में पूनम पांडे ने हिस्सा लिया है. एक कंटेस्टेंट के तौर पर वे अच्छा खेल रही है. इस दौरान कई ऐसे मौके भी आए जब पूनम ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें कीं. उन्होंने अपने बचपन के बारे में बातें कीं और हसबेंड सैम बॉम्बे के बारे में भी. किस तरह से सैम बॉम्बे संग उनकी बॉन्डिंग है इस बारे में भी बताया. पूनम ने बताया कि सैम उन्हें कुत्ते की तरह मारते थे. उनके दिमाग में कई बार सुसाइड करने के खयाल भी आए.

क्ट्रेस ने आगे कहा- मैं जिंदा हूं ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए. मैं आपलोगों के साथ बैठी हूं, ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए. मगर मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अब इनसब चीजों से बाहर निकल चुकी हूं.बहुत सारे लोग इस दुनिया में ऐसे हैं जो इस चीज से होकर गुजरते हैं. मैं उन लोगों को कहना चाहूंगी कि छोड़ दीजिए. ऐसे रिश्तों को मत घसीटिए. जीवन बहुत कीमती है. कृपया इसका सम्मान करें.

पूनम पांडे काफी समय से सैम बॉम्बे संग रिलेशनशिप में रहीं और सितंबर, 2020 में उन्होंने सैम से शादी कर ली. मगर शादी के कुछ समय बाद ही पूनम ने सैम के खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस दर्ज किया था.लोगों के लिए ये खबर शॉकिंग थी क्योंकि दोनों की शादी को सिर्फ हफ्ताभर ही हुआ था. पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा चर्चा में रही हैं. कंगना के शो लॉकअप में एंटर कर उन्होंने खुद को एक अवसर दिया है.

पूनम ने पति को लेकर किये हैरान करने वाले खुलासे

दरअसल इस बार शो में कंटेस्टेंट को मेंटल हेल्थ और इमोशनल वेल-बींग के बारे में बात करनी थी और अपनी जिंदगी के ऐसे सीक्रेट के बारे में बताना था जिसके बारे में किसी को पता नहीं है। ऐसे में जब पूनम की बारी आई तो उन्होंने पति सैम बॉम्बे के साथ अपने खराब रिश्ते के बारे में बात की।

पति ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया

पूनम ने ग्रुप डिसकशन के दौरान बताया कि, उनकी शादी में उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और यह इतना ज्यादा था कि उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा कि, जेल में जो उन्हंी खाना और नींद मिल रही है वह उनके लिए लग्जरी है क्योंकि वह बीते चार सालों से खराब रिलेशनशिप में हैं।

सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े

About Rahul

Check Also

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी पड़ी

काजोल को हो गया था शाहरुख खान से एक तरफा प्यार, लेकिन फिर भी करनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *