Haven’t seen an easier way to get rid of the lizard from the house till today, cheap and easy, the lizard will not be visible…:अधिकांश मौसमों में छिपकर रहने वाली छिपकलियां फिर से सामने आनी शुरू हो गई है। वहीं इन दिनों इन बच्चे जगह जगह आसानी से देखे जा सकते हैं।जो कभी दरवाजे की नीचे से तो कभी खिड़कियों या अन्य जगहों से घर में घुस आते हैं। जिसके बाद घरों में बन जाता है डर का माहौल..
बच्चे व महिलाएं इनसे आसानी से डर जाते हैं। तो पुरुषों को भी इन्हें देखकर घिन आती है। कुल मिलाकर यदि घर में छिपकली आ जाती तो कई घरों का वातावरण भयावह हो जाता है। जो परेशानी का कारण बनता है।
ऐसा कोई घर नही जिस घर में छिपकली ना हो और छिपकली कोई काटती नही लेकिन इसके शरीर में भयंकर जहर होनें के कारण ही इससे डर लगाता है और छिपकली को देखते ही मुंह से चीख निकल आती है। जी हां छिपकली से किसे डर नहीं लगता खासकर महिलाएं तो इसे देखकर बुरी तरह से घबरा जाती है।.
दरअसल छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जिसकी वजह से फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं अगर खाने में छिपकली गिर जाए और उस खाने को खा लिया जाए तो व्यक्ति की हालत गंभीर हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि छिपकली को घर से दूर रखा जाए।
अंडे के छिलके
अंडों के छिलके की गंध से भी छिपकली भाग जाती है। इसलिए आप इनके छिलकों को घर में छिपी हुई जगहों पर रख सकते हैं।
कॉफी
छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें।
लहसुन
लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रख दें। इससे छिपकली नहीं आएंगी।
नेप्थलीन बॉल्स
नेप्थलीन बॉल्स भी छिपकली भगाने में मदद कर सकते हैं। इसलिए इन्हें भी आप जगह-जगह रख सकते हैं।
मोरपंख
माना जाता है कि मोर का पंख घर में रखने से भी छिपकली भाग जाती है। आप दीवारों पर इसे लगाकर छिपकली भगा सकते हैं।
ठंडा पानी
ठंडा पानी भी छिपकली भगाने में मदद कर सकता है। जब आपको कही छिपकली दिखे तो उसपर ठंडा पानी छिड़क दें। इससे वह भाग जाएगी।
सभी तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े